भीषण सड़क हादसा : कार और बस में जोरदार टक्कर, हादसे में 11 लोगों की गई जान, घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती

Exclusive Latest बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश

■ पुलिस ने शुरू की जांच

■ लगातार सड़क हादसों से दहला राज्य

ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

 

बैतूल, 04 नवंबर 2022

मध्यप्रदेश में एक के बाद एक सड़क हादसे ने सरकार समेत लोगों की चिंता बढ़ा दी है म मध्यप्रदेश में आये दिन बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं । अभी-अभी फिर एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है । हादसा मध्य प्रदेश के बैतूल में हो गया है। जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद हर तरफ कोहराम मच गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

11 यात्रियों की हुई मौत

एक रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे की जानकारी बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने मीडिया को दी है। पुलिस ने बताया कि बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई है, जिसके बाद 11 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी कब्ज़े में ले लिया है। लोगों से पूछताछ भी हो रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। एसपी ने मीडिया को बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। वैसे राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।

पुलिस ने शुरू की जांच

बता दें, शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया है। साथ ही उसकी शिनाख्त भी हो रही है। कहा जा रहा कि मृतकों में ज्यादातर यात्री थे, जो अपने घर की तरफ बस से लौट रहे थे। बहरहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा कि बस तेजरफ्तार से चल रही थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ है।

Share
पढ़ें   CGPSC एग्जाम अलर्ट : चपरासी के 91 पदों के लिए होगी 25 सितंबर को परीक्षा, सभी जिला मुख्यालयों में होगा सेंटर