प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से एसआई भर्ती को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं । लेकिन, अभी तक भर्ती नहीं हो पाई है । एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने कल राजधानी रायपुर के धरना स्थल पर काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन भी किया और मांग करते कहा कि जल्द सरकार एसआई भर्ती की नई डेट जारी करें । प्रदेश में एसआई भर्ती को लेकर सियासत भी तेज हो गई है । बीजेपी नेताओं के द्वारा सरकार पर लागये गए आरोप के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस विषय पर बयान दिया है ।
छत्तीसगढ़ में तकरीबन 4 साल से ज्यादा से लंबित भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम कहा कि यह प्रक्रिया 2013 से चल रही है । बीजेपी ने जानबूझकर चुनाव के समय 2018 में प्रक्रिया शुरू की । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में भर्तियां हो रही हैं और इसकी भी होगी । ऐसे में सीएम के बयान के बाद अब कहा जा सकता है कि भर्ती प्रक्रिया को तेजी मिलेगी और जल्द ही एग्जाम को लेकर नई डेट जारी होगी ।