प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को पत्र लिखकर नान घोटाले में सीएम सर और सीएम मैडम के नाम को लेकर जांच की मांग की है । साथ ही रोजगार मेले के नाम पर 6000 करोड़ रुपये की घोटाले की बात सीएम ने पत्र में कही है ।
ED को पत्र.
आज मैंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2004 से 2015 के बीच हुए "नान घोटाला" की जाँच ED द्वारा किए जाने की मांग की है।
यदि 15 दिनों में ई.डी द्वारा जांच में कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। @dir_ed pic.twitter.com/CpK1G7ECVH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2022
सीएम बघेल ने लिखा कि ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है, उस समय जांच अधिकारी मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा था कि पैसा उस डोमेन में गया है, जहां हम जा नहीं सकते, जांच नहीं कर सकते । बहुत सारे मीडिया हाउस के पास उसकी क्लिपिंग होगी, ED को मैंने पत्र लिखा है, जांच कराएं ।
डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रियों के संरक्षण में गरीब परिवारों के खून पसीने की कमाई चिटफंड कंपनियों द्वारा लूटी गयी है।
आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखकर "मनी लांड्रिंग" के इस क्लासिक प्रकरण की जाँच का अनुरोध किया है।
वरना विवश होकर न्यायालय में प्रकरण दायर किया जाएगा।@dir_ed pic.twitter.com/5bmE7aSTG4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2022
दूसरा पत्र चिटफंड कंपनी को लेकर लिखा है । रोजगार मेला आयोजित किया गया था । उसके माध्यम से बहुत सारे निवेशक एजेंट को नियुक्ति पत्र दिया गया था । सत्ताधारी और संवैधानिक पदों में बैठे जिम्मेदारों ने वितरित किया था । साढ़े 6000 करोड़ का घोटाला है, जिसका निवेश दूसरे जगह किया गया । मनी लांड्रिंग की गई है, यह दोनों जांच के लिए मैंने लिखा है ।