प्रमोद मिश्रा/प्रदीप नामदेव
रायपुर, 15 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है । इस बार बीजेपी ने पूर्व विधायक रहे ब्रह्मानंद नेताम पर भरोसा दिखाते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है । आपको बता दें कि विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी के निधन के बाद खाली हुई भानूप्रतापपुर विधानसभा में 5 दिसंबर को मतदान होना है, जिसका परिणाम 8 दिसंबर को आएगा ।
ब्रह्मानंद नेताम शुरू से ही सक्रिय राजनीति में रहे हैं । सरपंच से लेकर विधायक तक का सफर उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर में पूरा किया है । इस बार भानुप्रतापपुर विधानसभा में होने वाले चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है । क्योंकि, आदिवासी समाज ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक गांव से आदिवासी समाज एक कैंडिडेट चुनाव में उतारेगा साथ ही पुलिस परिवार से भी इस बार चुनाव में प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है । ऐसे में देखना महत्वपूर्ण होगा कि बीजेपी और कांग्रेस को कितनी टक्कर ये प्रत्याशी दे पाते हैं ।