बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, कटगी में हुआ बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने किया खूब ENJOY

Education Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

कटगी, 15 नवंबर 2022

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, कटगी में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार का स्टाल लगाया गया । बच्चों के पेरेंट्स, अन्य ग्रामीण व आसपास के लोग इस में शामिल होने आए थे, जिन्होंने बच्चों की दुकानों में खूब खरीदारी करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।
आज के इस बाल मेला आयोजन के संबंध में ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल की प्राचार्य खिलेश्वरी थवाईत ने बताया कि बच्चो व स्टाफ के द्वारा छत्तीसगढ़ी थीम पर सजावट किया गया था । छत्तीसगढ़ महतारी की पेंटिंग को सभी ने सराहा ।

 

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता, छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो व जवाहर लाल नेहरू की छाया चित्रों में पूजा करके किया गया । क्षेत्र के संकुल समन्वयक के एन जायसवाल सर के द्वारा पूजा करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सर के साथ स्कूल स्टाफ और बहुत से पालक भी पूजा कार्यक्रम में शामिल रहे । प्रिंसिपल मैडम ने बताया की बच्चों के टैलेंट को निखारने का अच्छा प्रयास है, बच्चे अपने घरों से बहुत से समान बना कर लाए थे और यहां स्कूल प्रांगण में स्टाल लगाकर दुकान सजाया गया था । बच्चों के द्वारा गुपचुप, चाट भेल, आइसक्रीम, नारियल लड्डू,चाकलेट, फिंगर चिप्स, बैलून, पास्ता जैसे बहुत से दूकान सजाये गए थे । छोटे-छोटे बच्चे जब प्रयास करते है और जब वही बच्चे इन अपने प्रयासों को एक दुकान के रूप में सजाकर जब लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं तो बहुत ही अच्छा लगता है । उनका टैलेंट सामने आता है । इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी उनके निखार लाने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है ।

पढ़ें   मंत्री केदार कश्यप ने कौशल विकास प्रशिक्षण गतिविधियों की समीक्षा बैठक, कहा - युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्थानीय मांग के अनुरूप प्रशिक्षण दिलाएं

पढ़ाई के साथ खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा, क्विज प्रतियोगिता जैसे आयोजन होते रहने चाहिए । ऐसे कार्यक्रमों से बच्चो के पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधि होने से वह बोर नहीं होते है बल्कि बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । पालको के साथ जिस तरह से आसपास के आप लोग आकर के बच्चों का उत्साहवर्धन किए हैं निश्चित रूप से आने वाले समय में इन बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर साबित होंगे । हमारे स्कूल का यह प्रयास रहेगा कि ऐसे आयोजन होते रहे, बच्चों में निखार आते रहे और बच्चे सुंदर भविष्य बना सके इसके लिए स्कूल व स्कूल स्टाफ के द्वारा समय-समय पर और गतिविधि की जाएगी इसके लिए स्कूल हमेशा तैयार रहेगा ।

Share