धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी/मगरलोड, 15 नवंबर 2022
14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर गैलेक्सी इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल मगरलोड में बच्चो और विद्यालय परिवार द्वारा बाल मेले का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ पलको के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना, पुष्प अर्पित कर एवं को टीका लगाकर बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए किया गया।
इस बाल मेले में बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी पकवान, मिठाइयां, गुपचुप चाट, फल का स्टॉल (दुकान) लगाकर उन्हें बेचा गया।
खरीदने के लिए बच्चे, बच्चों के पालक और बहुत सारे नगर वासियों का एक भीड़ सा लग गया। क्योंकि इन छोटे-छोटे और प्यारे बच्चों का लगाया गया दुकान भी प्यारा और उनके बेचने का तरीका भी उन्ही की तरह प्यारा लग रहा था।
इस सम्पूर्ण बाल मेले को सफल बनाने के लिए गैलेक्सी स्कूल परिवार से संस्था प्रमुख जितेन्द्र ध्रुव, शिक्षक एवं शिक्षिकाए तोमेश साहू, किरण प्रसन्नो, सुनीता गुप्ता, डिलेश्वरी सिन्हा, मीना साहू, अंबिका साहू, रीना साहू एवं भगवती साहू का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन पर गैलेक्सी शिक्षण संस्थान के सचिव देवा साहू और गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य देवधर सिन्हा ने शाला परिवार एवं बच्चों को बधाई प्रेषित किए हैं।