25 Apr 2025, Fri 8:07:25 PM
Breaking

धमतरी ब्रेकिंग : जिले के ग्राम राजपुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, पूरी गांव में फैली सनसनी

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 23 नवंबर 2022

धमतरी जिले के ग्राम पंचायत राजपुर में 21 वर्षीय युवक की लाश छत के कॉलम पर लटका मिला । इस घटना को लेकर ग्राम राजपुर में सनसनी फैली हुई है । युवक का नाम त्रिभुवन(भोला) यदु पिता जागेश्वर यदु ग्राम राजपुर निवासी बताई जा रही है।

 

पूरी घटना ग्राम राजपुर से करीब 500 मीटर दूर मारिया भाटा की है। जहां युवक के खेत में बनी करीब 25× 25 के मकान के बाहर छत के ऊपर निकले कॉलम के छड में प्लास्टिक की रस्सी को फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है, घटना की जानकारी मगरलोड थाना को दे दी गई है। आत्महत्या के कारण का खुलासा अब तक नहीं हो पाया।

Share
पढ़ें   तैयारियों को लेकर बैठक : बैक टू बैक बैठक कर रहे संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, CM के दौरे को लेकर बैठक, 3 सितंबर को CM आएंगे सारंगढ़

 

 

 

 

 

You Missed