13 Apr 2025, Sun 5:26:37 PM
Breaking

CG में गायिका ने कहा दुनिया को अलविदा : सिंगर मोनिका का ब्रेन हेमरेज के चलते निधन, फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 नवंबर 2022

आज सुबह बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही प्रदेश में शोक व्याप्त है। आपको बता दें छत्तीसगढ़ी सिंगर मोनिका का निधन आज सुबह हो गया. जिसकी पुष्टि सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला ने की है ।

 

बता दें कि बिलासपुर की रहने वाली मोनिका को ब्रेन हेमरेज होने पर उसे रायपुर लाया गया था। शहर के पचपेड़ी नाका स्थित प्राइवेट अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था। ब्रेन हेमरेज की वजह से मोनिका की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. जिसमे आज दुनिया को अलविदा कह दिया, मोनिका खुरसैल ने कई छत्तीसगढ़ी गाने गाए हैं। रायपुर बिलासपुर में स्टेज शोज किए हैं। सोशल मीडिया पर कई फेमस छत्तीसगढ़ी एक्टर्स के साथ इनके कोलैब वीडियो हैं।

एक्टर अनुज शर्मा ने की थी मदद की मांग

ब्रेन हेमरेज के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही सिंगर मोनिका की मदद के लिए एक्टर अनुज शर्मा आगे आए थे। उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों से मदद की अपील की थी। इसके अलावा लोगों ने भी इलाज में सहयोग करने की अपील आम जनता से की थी।

Share
पढ़ें   डॉ रवि मित्तल ने संभाला जनसंपर्क आयुक्त का पद : जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद, जशपुर कलेक्टर से जनसंपर्क पहुंचे हैं डॉ रवि मित्तल

 

 

 

 

 

You Missed