कसडोल थाने में चाकूबाजी : जनपद सदस्य को थाना परिसर में मारा गया चाकू, ईलाज के लिए बलौदाबाजार किया गया रेफर

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/रायपुर, 24 नवंबर 2022

बलौदा बाजार जिले के कसडोल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कसडोल थाना परिसर में जनपद सदस्य और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे को चाकू मार दिया गया है । फिलहाल, योगेश बंजारे को जिला अस्पताल बलौदाबाजार के लिए रिफर कर दिया गया है । आपको बताते चलें कि पूरा विवाद कल जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से शुरू हुआ । इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित सिद्धार्थ मिश्रा की जीत हुई और बीजेपी समर्थित ईश्वर पटेल की हार हुई । उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी हुई । इसी बीच दोनों पक्षों के कुछ लोग आपस में भिड़ गए और यह मामला थाने पहुंच गया । थाने में दोनों पक्षों के पहुंचने के बाद भी विवाद बढ़ा और इसी बड़े विवाद के बीच एक शख्स ने योगेश बंजारे को चाकू मार दिया । इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि चाकूबाजी की घटना पुलिस परिसर के बाहर हुई है ।

 

 

 

पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं   दरअसल, चाकूबाजी की घटना थाने के अंदर ही हुई है । ऐसे में सवाल उठता है कि थाने के अंदर कोई चाकू लेकर कैसे जा सकता है? और पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में कैसे कोई आरोपी चाकू से किसी व्यक्ति पर प्रहार कर सकता है? ऐसे में चर्चा का विषय है कि आखिर पुलिस की टीम और थाना प्रभारी कर क्या रहे थे? अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिले के पुलिस कप्तान जिम्मेदार थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ पर क्या कार्रवाई करते हैं ?

पढ़ें   ED और IT के छापे पर CM का निशाना : ED और IT के अधिकारियों के कार्रवाई के दौरान कार्यशैली पर CM ने उठाया सवाल, CM का ट्वीट - 'लोगों को घर से उठाना और मुर्गा बनाना....जैसे गंभीर शिकायते मिल रही..'

बीजेपी ने उठाया पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

जनपद अध्यक्ष के चुनाव के परिणाम के बाद भी दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी थी । इस घटना की रिपोर्ट लिखाने बीजेपी के नेता भी थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस को अपना पक्ष में न देख बीजेपी नेताओं ने चक्काजाम भी किया था।  बीजेपी नेताओं का आरोप था कि पुलिस उनका साथ नहीं दे रही है ।

 

 

Share