प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के साहू संघ के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । आपको बताते चले कि बहुत जल्द ही साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील साहू समेत अनेक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होना है । ऐसे में समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमे विवाह करने के वाले युवक-युवती अपना बायोडाटा निर्धारित फार्म में भरकर समाज के ग्राम अध्यक्ष व परीक्षेत्र एवं तहसील और जिला के पदाधिकारियों के पास शुल्क सहित 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करने की बात जिलाध्यक्ष ने कही है । जिससे परिचय सम्मेलन में शामिल होने का मौका मिल सके ।
सुनील साहू ने आगे कहा की परिचय सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है की आज माता-पिता अपने विवाह योग्य पुत्री पुत्रो के लिए योग्य वर, कन्या ढूंढने में हजारों रुपए खर्च कर देते है, जिससे फिजूल खर्च को रोकने समाज के बैनर तले समाज की बेटियों और बेटों को एक मंच देकर अपना योग्य मनपसंद जीवन साथी चयन करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है जिसमे परिवार के माता पिता के सामने ही एक दूसरे को कम समय में एक स्थान पर जानने का अवसर मिल जाता है। जिससे माता पिता का समय और पैसा दोनो बच जाते है और इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने का काम लगातार समाज में किया जाएगा ।