प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर/रायपुर, 27 नवंबर 2022
दुनिया में आज भी ऐसे लोग हैं, जो दूसरों की समस्याओं को देखकर उनका समाधान करने के लिए आगे से तैयार रहते हैं । छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसे अफसर हैं, जो हमेशा लोगों की तकलीफों को देख उनका समाधान करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं । कुछ उन्हीं अफसरों में से एक आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा हैं, जो लोगों की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझ समस्या का समाधान करने में आगे रहते हैं । कोविड काल के दौरान भी कई ऐसे मौके आये, जब इस आईपीएस अफसर के कार्यों ने कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाया और उन्हें जरुरत की चीज मुहैया करवाई ।
एक बार फिर आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा की दरियादिली देखने को मिली है । दरअसल, एक शख्स ने ट्वीट किया कि एक 11 से 12 साल की बच्ची वेदिका पिता संतोष बिलासपुर की उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती है और उस बच्ची को टाइफाइड है, जो सिर पर चढ़ गया है । बच्ची बहुत ही गरीब परिवार से है ।
बच्ची का नाम – वेदिका
पिता का नाम् – संतोष
उम्र – 11,12
मोबाइल नम्बर – 9301601099 उदय चिल्ड्रान हॉस्पिटल मे एडमिट है बिलासपुर अत्यंत दुखद गरीब परिवार से है कृपया इस बहन कि इलाज मे हेल्प करे टाइफाइड हो गया हैं जो सिर में चढ़ गया है बच्ची का तबियत बहुत खराब है इलाज जरूरी है pic.twitter.com/19eh8khVNj— ꜱʜyᴀᴍ ᴅʜᴀɴɢᴀʀ 🇮🇳 टीम हेल्प चैन (@Shyamdhangar852) November 26, 2022
आईपीएस अफ़सर दीपांशु काबरा ने तुरंत इसपर संज्ञान लिया और डॉक्टर से बात की इसके बाद बच्ची की इलाज में तेजी आई और अब मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची का 3 से 4 दिन में डिस्चार्ज हो जाएगा । दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि बच्ची का इलाज का पूरा पेमेंट स्मार्ट कार्ड से हो जाएगा ।
Dr ne kaha hai ki Vedika ka ilaj ka payment smart card se ho jayega . Wo 3/4 din mei discharge ho jayegi https://t.co/mnR4xIPZCc
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 27, 2022
आईपीएस अफसर के इस कार्य की तारीफ हर कोई कर रहा है । दरअसल, जिस शख्स ने इलाज के लिए ट्वीट के जरिये अपील की थी न तो उसका एकाउंट वेरिफाइड है और न ही उसने अपने ट्वीट में दीपांशु काबरा को टैग किया था । बावजूद, इसके जो सजगता आईपीएस अफसर ने दिखाई, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है । मीडिया24 न्यूज़ की टीम भी ऐसे अफसर को सलाम करता है ।