■ शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
■ जिले में कई ऐसी शिकायतेन
विजय दुबे
जांजगीर, 30 नवंबर 2022
फर्जी अंकसूची के सहारे नौकरी करने वाले तीन ANM को बर्खास्त कोय गया है । दरअसल, तीनों ANM कक्षा दसवीं की अंकसूची में कूटरचना कर के स्वास्थ्य विभाग में महिला बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नौकरी कर रहीं तीन कार्यकर्ताओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र मुलमुला में एएनएम यशोदा तिवारी, उप स्वास्थ्य केंद्र काेसा में पदस्थ एएनएम विमला विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केंद्र कोनारगढ़ में पदस्थ एएनएम सुनीता ठाकुर पर कक्षा दसवीं की फर्जी अंकसूची के आधार पर नौकरी करने की शिकायत बसंत कुमार साहू ने की थी।
शिकायत के अनुसार तीनों ने अलग अलग वर्ष में कक्षा दसवीं की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से पास की थी। उनकी अंकसूची में दर्ज रोल नंबर का ऑनलाइन मिलान करने पर उक्त रोल नंबर दूसरे विद्यार्थियों कानिकला, जिसके बाद शिकायत की ।