सावित्री और शकुंतला की जोड़ी मैदान में : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री को जीत दिलाने शकुंतला का डोर-टू-डोर कैंपेन, S&S की जोड़ी को मतदाता दिला रहे जीत का भरोसा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

भानुप्रतापपुर, 30 नवंबर 2022

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है ठीक वैसे ही चुनाव प्रचार भी तेज होती जा रही है । कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू भी भानूप्रतापपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार में लगातार लगी हुई हैं । सावित्री मंडावी के साथ अगर चुनाव प्रचार में कदमताल करते कोई चल रही है, तो वह शकुंतला साहू ही है । चुनाव प्रचार के दौरान शकुंतला और सावित्री की जोड़ी जब लोगों के द्वार तक पहुंच रही है, तो हर मतदाता उनको जीत का आशीर्वाद देते नजर आ रहा है ।

 

 

 

आज प्रभार सेक्टर चारभाठा के ग्राम गिरहोला में सावित्री मनोज मंडावी के लिए सभा लेकर मतदान करने के लिए निवेदन की एवं कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने अपील की।

शकुन्तला साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की सरकार वन अधिकारों को मान्यता देने में अग्रणी है साथ ही वनांचल के लघु संग्राहकों को उचित मूल्य प्रदान करने हेतु 38 प्रजाति लघु वनोपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज द्वारा संग्रहण करने की व्यवस्था की गई । छत्तीसगढ़ में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी और किसानों से किये वादा को सरकार बनते ही 2 घंटे के भीतर किसानों के कर्जा माफ किए हैं एवं किसानों की धान को 2500 रु प्रति क्विंटल की दर से खरीदी कर रहे है । हमारी सरकार सुराजी गांव योजना अंतर्गत नरवा, गरवा, घुरवा एवं बारी संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य कर रही है ।  गोधन् न्याय योजना के अंतर्गत पशु पालकों से 2 रु किलो की दर से गौठानो में गोबर खरीदी कर रहे हैं, गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों किसानों एवं पशुपालकों को सीधे आर्थिक लाभ हो रही है गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार की जा रही है जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिल रही है।

पढ़ें   अच्छी खबर : राजिम जयंती महोत्सव में संभागीय युवा प्रकोष्ठ के द्वारा रखा जाएगा रक्तदान शिविर, कार्यक्रम में CM बघेल भी होंगे शामिल


शकुंतला ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह आर्थिक सहायता 7000 प्रति वर्ष की होती है। अनुदान के रूप में यह आर्थिक सहायता कृषि मजदूर के परिवार को प्रदान की जा रही है। युवाओं को सरकार की कार्यों में भागीदारी लाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को जोड़ा गया है राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से रचनात्मक कार्य,सांस्कृतिक, खेल , स्वच्छता एवं अन्य कार्य कर रहे है। चुनाव प्रचार में आज प्रत्याशी सावित्री मंडावी, नरेंद्र यादव गौसेवा आयोग सदस्य, नम्मू नेताम बूथ अध्यक्ष गिरहोला, टेक सिंह ध्रुव, टोकन सिन्हा, कुबेर यादव एवं ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share