26 Apr 2025, Sat 2:05:20 PM
Breaking

आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप : BJP नेता और पूर्व चुनाव आयुक्त ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, पूर्व चुनाव आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा ने कहा – ‘कांग्रेस द्वारा भानुप्रतापुर चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 दिसंबर 2022

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व आईएएस और राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त रहे गणेश शंकर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाने और अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने को बताया भानुप्रतापुर चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र।

 

गणेश शंकर मिश्रा ने कहा जब आरक्षण संबंधी उच्च न्यायालय का फ़ैसला 19 सितंबर को आया, तो सरकार अचानक अभी ही क्यों जाग रही है। सत्र पहले ही बुला लिया जाना था अथवा परिणाम आने के बाद बुलाना था।

https://fb.watch/h9CjvEun5H/?mibextid=RUbZ1f

उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है और ऐसा करके भूपेश बघेल हाथ से निकल चुके भानुप्रतापपुर विधानसभा को साधने की साज़िशपूर्ण कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता इन हरकतों को समझती है और भानुप्रतापुर चुनाव में बघेल के ख़िलाफ़ वोट कर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आग़ाज़ करने वाली है।

Share
पढ़ें   कटगी में हुई 'चोरी' का कब होगा खुलासा? : अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी की घटना को बीते 42 दिन, पुलिस के हाथ अब तक खाली, 80 हज़ार की शराब ले उड़े थे चोर

 

 

 

 

 

You Missed