EXIT POLL : गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार, तो हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला, देखिये सभी चैनलों के एग्जिट पोल

Exclusive Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 05 दिसंबर 2022

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद अब सबको 08 दिसंबर का इंतजार है । चुनाव के परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल पर सबकी नजर रहती है । ऐसे में हम आपको बताते हैं कि गुजरात के 182 सीटों में से किस पार्टी को कितने सीटें मिलने का अनुमान है और हिमाचल के 64 सीटों पर किस पार्टी को कितने सीट मिल सकता है ।

 

 

 

आपको बताते चले कि गुजरात में सोमवार यानी पांच दिसंबर को शाम पांच बजे दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया । दूसरे चरण के चुनाव में यहां की करीब 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 14 जिलों की करीब 93 सीटों पर मतदान कराया गया । इससे पहले, एक दिसंबर को बाकी की 89 सीटों पर मतदान कराया गया था । इन दोनों चरणों के मतदान के बाद गुजरात में विभिन्न राजनीतिक दलों के करीब 1671 उम्मीदवारों का भविष्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया है । इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है, इसमें मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बीच है । इस बीच, देश के नागरिकों में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी है कि आखिर गुजरात में किस दल को बहुमत मिलेगा और किसकी सरकार बनेगी । इसे लेकर कुछ मीडिया घरानों ने एक्जिट पोल भी कराए हैं ।

आइए, जानते हैं उस एक्जिट पोल के नतीजे…

गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ है। इनमें से पहले चरण में 19 जिलों की 89 और दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हुआ है। इस तरह कुल 182 सीटों पर मतदान हुआ है। वहीं, पहले चरण में लगभग 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।  राज्य में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत होगी।

पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में फिर से बड़ा सड़क हादसा : सड़क हादसे में गई 6 लोगों की जान, पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर

आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत

आज तक एक्सिस माय इंडिया अपने एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है। आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा को  129 से 151 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, यहां कांग्रेस 16 से 30 सीटों पर कब्जा जमा सकती है। वहीं, अपनी बड़ी जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को राज्य में करारा झटका लगता दिख रहा है। आप को यहां 9 से 21 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य उम्मीदवारों को 2 से पांच सीटें मिलती दिख रही है।

रिपब्लिक पी-मारक्यू के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत

वहीं, रिपब्लिक पी-मारक्यू ने सर्वे के बाद अपने एग्जिट पोल में दावा किया है कि गुजरात में भाजपा को 128 से 148 सीटें और कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, यहां आम आदमी पार्टी को दो से 10 सीटें ही मिलने की उम्मीद है। वहीं अन्य को तीन सीट मिल सकती है।
वहीं, इंडिया न्यूज जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में दावा किया है कि गुजरात में भाजपा 117 से 140 सीटें जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस को वहां 34  से 51 सीटें मिल सकती है। वहीं, यहां आम आदमी पार्टी को 6 से 13 सीटें मिल सकती हैं।
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस एग्जिट पोल में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया था। एग्जिट पोल में भाजपा को 117, कांग्रेस को 64 और अन्य के खाते में एक सीट दी गई थी। इस पोल में दावा किया गया था कि भाजपा 2012 के मुकाबले बड़ी जीत हासिल करेगी। 2012 में भाजपा को 115 सीटें मिली थीं।

पढ़ें   पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर : जगदलपुर के आमाबाल में सभा को करेंगें सम्बोधित; बस्तर से होगा विजय संकल्प शंखनाद

रिपब्लिक जन की बात ने भाजपा को 115 से 130 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया था। वहीं, कांग्रेस को 50 से  65 सीटें मिलने का दावा किया गया था। टाइम्स नाऊ VNR के सर्वे ने भाजपा को 108 से 118, कांग्रेस को 61 से 71 सीटें दी थीं। Zee Axis के सर्वे में भाजपा को 111, कांग्रेस को 71 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था।

अब आपको हम गुजरात के एग्जिट पोल के बाद हिमाचल के एग्जिट पोल भी बताते हैं –

टीवी9 ऑन द स्पॉट सर्वे

भाजपा  – 33
कांग्रेस  – 31
आप    – 0
अन्य    – 4

आजतक के सर्वे के अनुसार

भाजपा – 24-34
कांग्रेस – 30-40
आम आदमी पार्टी – 0
अन्य – 0

इंडिया टीवी का सर्वे

भाजपा – 35-40
कांग्रेस – 26-31
आप – 0-0
अन्य – 0-3

न्यूज 18 के सर्वे के अनुसार

भाजपा- 36
कांग्रेस-  30
आप –  0
अन्य –  2

इंडिया टीवी का सर्वे

भाजपा – 35-40
कांग्रेस – 26-31
आप – 0-0
अन्य – 0-3

जी न्यूज  के सर्वे के अनुसार

  • भाजपा – 35-40
  • कांग्रेस –  20-25
  • आप –    0-3
  • अन्य –    1-5
Share