प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 दिसंबर 2022
आज का दिन चुनाव परिणाम वाला दिन है क्योंकि आज गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हुए उपचुनाव का भी परिणाम आ रहा है । चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बयान दिया और कहा है कि भानूपतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की ही बड़ी जीत होगी । सीएम ने कहा कि जनता सरकार के काम से काफी खुश है इसलिए जनता ने सावित्र मंडावी को भरपूर सहयोग दिया है । साथ ही मनोज मंडावी ने जो काम अपने क्षेत्र में किया है उससे भी जनता प्रभावित होकर कांग्रेस को अपना मत दी है ।
हिमाचल में जारी कश्मकश के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि निश्चित तौर पर हिमाचल प्रदेश में हमारी पार्टी की जीत होगी । कांग्रेसी विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विधायकों को रायपुर नहीं लाया जाएगा । लेकिन, हमें पता है कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है इसलिए हम अपने कांग्रेसी विधायकों के साथ रहेंगे क्योंकि मुझे भी हिमाचल प्रदेश का सीनियर ऑब्ज़र्वर बनाया गया है ।
वही गुजरात के परिणामों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी वहां जीत का दावा कर रही थी लेकिन परिणाम ने बता दिया कि वह हमेशा बीजेपी की ‘बी’ टीम की तरह कार्य करती है ।