अवैध रेत उत्खनन : सरगी खदान से दौड़ रही फर्जी रॉयल्टी के सहारे हाईवा, रेत लोडिंग सरगी में और रॉयल्टी डीलर खदान की, खनिज विभाग ने किया चार हाइवा पर कार्रवाई

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 08 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरगी पर रेत खदान संचालित है । लेकिन, रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम खनिज विभाग की नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं।
सरगी रेत खदान से हाईवा पर रेत लोड हो रही है लेकिन रॉयल्टी लिलर खदान का दिखा रहे हैं।

 

 

जिसकी सूचना ग्रामीणों के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव एवं भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री चेतन साहू को जैसे ही मिली तो ग्रामीणों के साथ सुबह से सरगी रेत खदान पहुंचे, जहां चार हाईवा को रुकवा कर तुरंत खनिज विभाग एवं मगरलोड तहसीलदार को सूचना दिया गया।

सूचना पर खनिज इस्पेक्टर एवं नायब तहसीलदार रमेश मंडावी स्पोर्ट पर पहुंचकर चार हाईवा पर कार्यवाही किए हैं।

Share
पढ़ें   मितानिनों का सम्मान : जांजगीर जिले के जाजंग गांव में हुआ मितानिनों का सम्मान, 21 मितानिनों का किया गया सम्मान