14 May 2025, Wed 12:57:56 AM
Breaking

अवैध रेत उत्खनन : सरगी खदान से दौड़ रही फर्जी रॉयल्टी के सहारे हाईवा, रेत लोडिंग सरगी में और रॉयल्टी डीलर खदान की, खनिज विभाग ने किया चार हाईवा पर कार्रवाई

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 08 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरगी पर रेत खदान संचालित है । लेकिन, रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम खनिज विभाग की नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं।
सरगी रेत खदान से हाईवा पर रेत लोड हो रही है लेकिन रॉयल्टी लिलर खदान का दिखा रहे हैं।

 

https://youtu.be/0giI2EZ6t_M
जिसकी सूचना ग्रामीणों के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव एवं भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री चेतन साहू को जैसे ही मिली तो ग्रामीणों के साथ सुबह से सरगी रेत खदान पहुंचे, जहां चार हाईवा को रुकवा कर तुरंत खनिज विभाग एवं मगरलोड तहसीलदार को सूचना दिया गया।

https://youtu.be/UhUQF44Fv8g
सूचना पर खनिज इस्पेक्टर एवं नायब तहसीलदार रमेश मंडावी स्पोर्ट पर पहुंचकर चार हाईवा पर कार्यवाही किए हैं।

 

Share
पढ़ें   राज्य शासन के परिवहन विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश, मालवाहकों के चालक-परिचालकों के लिए नगरीय क्षेत्रों के बाहर होंगी अब खाने की सुविधा

 

 

 

 

 

You Missed