प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 जुलाई 2021
रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर हमले का मुद्दा सदन में जमकर गूंज रहा है । बीजेपी इस मामले को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है । बीजेपी के सभी विधायक आज इस मामले को लेकर विधानसभा में जमकर कांग्रेस ऊपर हमला बोला । बीजेपी ने इस मामले को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह के बातों को सदन में रखने के साथ मंत्री टी एस सिंहदेव को भी अपनी बातों को रखने देने पर अड़े रहे । बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल लगातार मांग करते रहे कि यह इतना बड़ा मामला है लेकिन सरकार इसे हल्के में ले रही है । बीजेपी के सभी विधायक सदन में इस मामले के निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अड़े रहे । आपको बताते चले कि पूर्व दिन में विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर अंबिकापुर में हमला हुआ था । विधायक बृहस्पत सिंह ने इस मामले को लेकर सीधा मंत्री टी एस सिंहदेव पर जान से मरवाने के इरादे से हमले का आरोप लगाया था ।
*VIDEO :विधायक बृहस्पत सिंह का टी एस सिंहदेव पर बड़ा आरोप, विधायक बोले :*”महाराजा है मुझे मरवा भी सकते….सोनिया गांधी से करूंगा शिकायत..”कल हुआ था विधायक के काफिले पर हमला
इस मामले को लेकर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सरकार का बचाव करते नजर आए । मंत्री रविन्द्र चौबे लगातार कहते रहे कि सरकार अपने विधायकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है ।
सरकार इस मामले पर लगातार कहते रहीं की सरकार एक पक्ष को सुनकर फैसला नहीं ले सकती लेकिन विपक्ष दोनों पक्षों को सुनकर मामले की निष्पक्ष जांच पर अड़ी रही । आपको बताते चले कि खबर लिखे जाने तक यह मामला सदन में अभी भी गरमाया है साथ ही अभी भी बहस जारी है ।
बतादें कि मंगलवार से विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई। इस दौरान सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक वृहस्पत सिंह हमले मामले पर सदन में हंगामा किया। विधायक पर हमले मामले को लेकर BJP के विधायकों ने हमले मामले में लगातार हंगामा किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि एक पक्ष को सुनकर निर्णय कैसे करें?
ऐसे में मीडिया में विधायक वृहस्पत सिंह द्वारा जारी किये गए बयान का हवाला देते हुए भाजपा विधायकों ने लगातार सरकार को घेरा।
सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद शुरुआत से ही कांग्रेस विधायक पर हमले मामले में भाजपा विधायकों ने हंगामा किया।
इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सदस्य के बयान से स्पष्ट है कि ये मामला बहुत गम्भीर है। लिहाज़ा विधायक की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधायक वृहस्पत सिंह से मिलने गये 18 विधायकों की बात सुनकर निर्णय किया जाये। इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे लगातार सरकार की ओर से जवाब देने का प्रयास किया, पर विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे और विधायक पर हमले मामले में राज्य सरकार को घेरते रहे।
संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे इस दौरान विधायक पर हमले मामले में विधायक की सुरक्षा पर अपनी गम्भीरता की बात करते रहे, पर भाजपा विधायकों ने लगातार सरकार को घेरने का प्रयास किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत दूसरे पक्ष की बात सुनने की बात कहते दिखे, पर भाजपा विधायकों ने मामले में स्पष्टता होने की बात की।
भाजपा विधायकों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिये स्थगित किया गया।