आम आदमी पार्टी बनेगी राष्ट्रीय पार्टी : गुजरात में 5 सीटों पर जीत के बाद अब मिलेगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, CM अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली, 09 दिसंबर 2022

गुजरात में बड़ी हार के बावजूद आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है । आम आदमी पार्टी को यूं तो गुजरात में महज 5 सीटें ही मिली । लेकिन, पार्टी ने गुजरात में अपने आप को स्थापित करने के साथ अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा अपने नाम कर लिया है । दरअसल, किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के लिए नियम के मुताबिक अगर कोई पार्टी चार राज्यों में स्टेट पार्टी का दर्जा हासिल कर ले तो उसको राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो जाता है ।

 

 

 

स्टेट पार्टी या राज्य स्तर की पार्टी बनने के लिए किसी भी पार्टी को राज्य के विधानसभा चुनावों में या तो 3 प्रतिशत सीटें हासिल हों, या दो सीटें और 6 प्रतिशत वोट एक साथ हासिल हों, या फिर 8 प्रतिशत वोट हासिल हों । आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 5 सीटें जीती हैं और 12.92 फीसदी वोट हासिल किए हैं । ऐसे में आम आदमी पार्टी को गुजरात में राज्य स्तर की पार्टी के तौर पर मान्यता मिल जाएगी । इसी के साथ आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग की तरफ से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी मिल जाएगा ।

आपको बताते चले कि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, पंजाब और गोवा में पहले ही विधानसभा की सीटें जीत चुकी है, ऐसे में अब गुजरात में भी स्थानीय पार्टी का दर्जा मिलने के साथ आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा ।

इस जीत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी खुशी देखा जा रहा है । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि एमसीडी दिल्ली में 15 साल के भाजपा कुशासन को उखाड़ फेंकने में आप सफल हुई है ये दिल्ली की जनता का आम आदमी पार्टी के कार्यो और वादों को पूरा करने की राजनीति पर मुहर है।

पढ़ें   COVID19 से बचाव के लिए सभी अपने अपने तरीके से कर रहे हैं लोगों की मदद , नारायणी साहित्य अकादमी के द्वारा सफाई मित्रों के लिए भेजे गए फल और बिस्कुट

कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि एक छोटी सी पार्टी सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। गुजरात में “आप” को राष्ट्रीय पार्टी बनाया इसके लिए गुजरात के लोगों के प्यार और सहयोग के लिए बहुत बहुत शुक्रिया और बधाई।

गुजरात बीजेपी का अभेद्य किला माना जाता है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गढ़ माना जाता रहा है। हमने ताकत से सड़ र स किले में लगभग 13% वोट लेकर भेद दिया। ये बहुत बहुत बड़ी सफलता है। गुजरात के लोगों का अभूतपूर्व प्यार मिला, इनका कर्ज हम कभी नहीं उतार पायेंगे।

महुपेडी ने अंत में कहा कि प्रदेश प्रभारी संजीव झा के मार्गदर्शन और रणनीतिक निर्देशानुसार अष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी एक बड़ा अभियान शुरू करने की तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है। कोमल हुपेंडी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है, शिक्षा का स्तर बदहाल है और स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ खानापूर्ति के रूप में चल रही है इसलिए आदमी पार्टी इन तीनों ही मुद्दों के साथ प्रदेश वासियों के पास जायेगी। संगठन के रूप में हमने प्रदेश के लगभग बीस हजार यूनिटों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया को युद्ध स्तर पर अंजाम देना शुरू कर दिया है, जो आने वाले दिनों में पूरी कर ली जायेगी। इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा गांव गांव तक पहुंचेगी।

आम आदमी छत्तीसगढ़ की मिशन 2023 की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है, जो प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक बार सरकार बना कर दम लेगी और साथियों और मीडिया के सहयोग से अन जन्म तक पहुंचेगी।

पढ़ें   IG अजय यादव पहुँचे घोर नक्सल क्षेत्र में : भुताहीमोड़ पुलिस व सीआरपीएफ ज्वाइंट टास्क फोर्स कैंप का किया शुभारंभ, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवा दे रहे जवानों का बढ़ाया हौसला

क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं?

1. आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू परमानेंट हो जाएगा । अब AAP का पूरे देश में एक ही चुनाव चिन्ह होगा । पार्टी का यह झाडू चिन्ह उसके लिए रिजर्व होगा । कोई दूसरी पार्टी का उम्मीदवार इस चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकेगा ।

2. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अब बैलेट / ईवीएम के उम्मीदवारों के क्रम में में ऊपर नजर आ सकेंगे ।

3. आम आदमी पार्टी को देश की राजधानी में एक दफ्तर मिल सकेगा ।

4. आम आदमी पार्टी को अब तक कुछ रुपये खर्च करके वोटर लिस्ट प्राप्त करनी होती थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी को अधिकार होगा कि वह हर राज्य में  वोटर लिस्ट मुफ्त में पा सके ।

5. राष्ट्रीय स्तर पर अब आम आदमी पार्टी 20 से ज्यादा स्टार कैंपेनरों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैब। यह संख्या बढ़कर अब 40 तक पहुंच जाएगी ।

6. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने के बाद आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में आम लोगों को संबोधित करने के लिए रेडियो और टेलीविजन पर समय मिल सकेगा ।

7. राष्ट्रीय दर्जा वाली पार्टी के अध्यक्ष, सरकारी आवास पाने के पात्र होते हैं ।

8. राष्ट्रीय दर्जा पाने वाली पार्टी को नामांकन पत्र में अब केवल एक प्रस्तावक की आवश्यकता रहेगी ।

 

Share