बिग ब्रेकिंग : ED छापों पर पूर्व CM डॉक्टर रमन सिंह का बड़ा बयान, ‘यहां आ नहीं रहीं, बल्कि स्थायी रुप से बैठी हैं सेंट्रल एजेंसियों की टीम, जो लोग कम्बल ओढ़कर बैठे हुए हैं, जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं..वो..’

Latest TRENDING Uncategorized छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

 

प्रदीप नामदेव, मीडिया 24 न्यूज़, 9 दिसंबर, 2022

 

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय और सेंट्रल आईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज रायपुर में बड़ा बयान दिया है।

 

 

डॉ. रमन सिंह ने अपने रायपुर से निवास में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि सेंट्रल एजेंसियों की टीमें यहां आ नहीं रही, बल्कि यहां बैठी हुई हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है, उस पर पूरी तरह से ईडी और आईटी की नजर है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि दोषी और भ्रष्टाचारी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे, बल्कि समय के साथ सब का पर्दाफाश होगा।

 

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि

‘जहां जहां करप्शन है, वहीं ED जाएगी..जहां गुड़ है, मक्खी वहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की टीमें आई नही है बल्कि स्थाई रूप से यहां बैठी हुई हैं। ED और IT की कार्रवाई अभी शुरू हुई है। जो जो लोग करप्शन में लिप्त हैं। जो लोग कम्बल ओढ़कर बैठे हुए हैं, जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं, वो लोग बचेंगे नहीं, उन सब पर कार्रवाई होगी।’

Share
पढ़ें   नंबर वन ट्रेंड करता रहा 'राम_दरस_बर_जाबो': सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाई छत्तीसगढ़ सरकार की "श्री रामलला दर्शन योजना'