8 May 2025, Thu
Breaking

राजधानी रायपुर में कल से होगी MedLife Superspeciality Hospital और Triveni Diagnostics की शुरुआत, तीन वृक्षों के छाए के नीचे बने हॉस्पिटल की जाने बड़ी बातें

■ आमजनों को कम दर मर मिलेगी अच्छी सुविधाएं

■ बड़े डॉक्टरों की टीम करेगी मरीजों का ईलाज

■ NGO करेगा लोगों की आर्थिक और मानसिक तौर पर मदद

 

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल से आमजनों के बेहतर और सस्ते दरों पर ईलाज के लिए MedLife Superspeciality Hospital और Triveni Diagnostics की शुरुआत होगी । राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में स्थित इस अस्पताल के बारे में डॉ. विकास अग्रवाल ने बताया कि हमारी कोशिश लोगों को कम दर पर एक ही छत के नीचे बेहतर ईलाज उपलब्ध कराना है । डॉ विकास अग्रवाल ने कहा कि अक्सर मरीजों और उनके परिवारवालों की शिकायत रहती है कि प्राइवेट अस्पताल में ईलाज पर पूरी धनपुँजी खत्म हो जाती है, हमारा प्रयास है इस सोच को दूर कर बेहतर ईलाज मरीजों को देवें ।

अस्पताल के डॉ आनंद बंसल ने कहा कि सबसे कम दर पर हम बेहतर ईलाज लोगों को देंगे, ये हमारी गारंटी है । डॉ आनंद बंसल ने कहा कि हमारे अस्पताल में ’13 ही 13′ नाम की एनजीओ की टीम भी रहेगी, जो मरीजों को बेहतर ईलाज देने के लिए उपलब्ध रहेगी ।

हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने बताया कि रायपुर में सबसे किफायती डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया जा रहा है। यह माना जाता है कि रोगी स्वस्थ रह सकते हैं और लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं । रोगी को समय पर डायग्नोसिस के माध्यम से ठीक किया जाता हैं, फिर इसके बाद उचित डायग्नोसिस प्रबंधन होता है। इसके समाधान के लिए त्रिवेणी डायग्नोस्टिक सेंटर और मेडलाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शहर के मध्य में स्थित तेलीबांधा (रायपुर) में शुरू किया जा रहा है। 11 दिसंबर, 2022 को इस स्वास्थ्य सेवा केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।

पढ़ें   GPM जिले में विकास कार्यों की CM ने लगाई झड़ी : जिले के तीनों विकासखण्ड में 25-25 लाख रूपए की लागत से बनेंगे आदिवासी सामुदायिक भवन, जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने सरकार करेगी प्रयास

त्रिवेणी डायग्नोस्टिक्स सबसे उचित कीमत पर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की एक डायग्नोसिस जांच की सेवा देने वाला है, जबकि मेडलाइफ एक 100 बिस्तरों वाला उन्नत देखभाल वाला अस्पताल है, जिसमें सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं हैं।

पूरी तरह से स्वचालित पैथोलॉजी से लेकर रिपोर्ट के ऑनलाइन उपल्बधता तक, उनकी सभी सेवाएं डिजिटल दुनिया के साथ गतिशील हैं। त्रिवेणी एमआरआई, सीटी स्कैन, 5डी सोनोग्राफी, मैमोग्राफी, एक्स-रे, पैथोलॉजी, और कई अन्य जांच 50% छूट पर प्रदान करता है। त्रिवेणी डायग्नोस्टिक सेंटर की एक विशिष्ट विशेषता इसकी डिजिटल उपस्थिति है। रोगी को सभी रिपोर्ट एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके अलावा, रिपोर्ट देने में देरी को कम करने के लिए डायग्नोस्टिक सेवाएं रविवार सहित 24*7 उपलब्ध रहेंगी। मेडिकल टीम में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के योग्य डॉक्टर हैं।

इसमें निदेशक डॉ. आनंद बंसल (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. स्वाति अग्रवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. विकास अग्रवाल (मेडिसिन), डॉ. बरखा अग्रवाल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. अभिजीत शामिल हैं। तिवारी (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ रुचि शर्मा तिवारी (पैथोलॉजिस्ट) अपनी सेवाएं देंगे ।


त्रिवेणी डायग्नोस्टिक्स तीन समान विचारधारा वाले व्यक्ति यानी, डॉ. आनंद बंसल, आकाश अग्रवाल और मयंक अग्रवाल का परिणाम है, जिसका एकमात्र उद्देश्य स्वास्थ्य गुणवत्ता में किसी भी समझौता किए बिना निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed