11 Apr 2025, Fri 10:11:52 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ क्रिकेट में भिलाई के होनहार खिलाड़ियों का जलवा, U-25 में विजय यादव और U-16 में मयंक साहू का हुआ सिलेक्शन

धनेश्वर बंटी सिन्हा

भिलाई, 13 दिसंबर 2022

हमारा मिनी इंडिया भिलाई टैलेंट का गढ़ है। देश- विदेश में हर जगह कहीं न कहीं आपको एक लाइन जरूर देखने को मिलेगा। बात करें भिलाई के क्रिकेटिंग टैलेंट की तो उसमे भी भिलाई के प्लेयर्स पीछे नहीं है, चाहे वो बात छत्तीसगढ़ के एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर राजेश चौहान की हो या U-19 के एक मात्र इंटरनेशनल प्लेयर अमनदीप खरे की हो।
भिलाई के दो उभरते हुए खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ की स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ है, जो BCCI द्वारा आयोजित नेशनल डोमेस्टिक लीग में ख़ेलेंगे। उनमे से पहला नाम विजय यादव का है। जो मेंस अंडर 25 स्टेट A ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का अहम हिस्सा रहेंगे।

 

बात की जाए जूनियर क्रिकेट की तो U-16 स्टेट टीम में मयंक साहू का सिलेक्शन हुआ। मयंक विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का हिस्सा होंगे। ये दोनों खिलाडी भिलाई के सेक्टर-2 स्थित राजेंद्र क्रिकेट अकादमी (RCA) में अपनी प्रैक्टिस करते है। मयंक साहू, सीएससीएस की U-16 टीम में दुर्ग जिले से आर्यन गुप्ता, भविष्य थपलियाल, पियूष नेगी, वी इशांत राव, विधान जैन का भी नाम शामिल है।

यहां देखिये U-16 टीम की पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ मेंस अंडर 25 स्टेट A ट्रॉफी में दुर्ग जिले से विजय यादव, संजीत देसाई, संगीत सोनी, आदित्य सिंह का शामिल हैं। हेड कोच राजा बनर्जी और सहायक कोच भूपेंद्र पांडेय को बनाया गया है। बात की जाए सीनियर क्रिकट की तो BCCI द्वारा आयोजित विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी दुर्ग-भिलाई के कई सितारे है। जैसे की अमनदीप खरे और पंकज राव।

Share
पढ़ें   जी पी सिंह पर राजद्रोह का मामला दर्ज : राजधानी रायपुर में जी पी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज, ACB की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, छत्तीसगढ़ में ऐसा पहला FIR

 

 

 

 

 

You Missed