17 Apr 2025, Thu 5:29:50 AM
Breaking

RAIPUR CRIME BREAKING : सड्डू से गायब हुई 8 साल की बच्ची का मिला शव, सड्डू इलाके में शव मिलने से सनसनी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 दिसंबर 2022

 

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी के सड्डू बीएसयूपी कॉलोनी से गायब हुई 8 साल की नाबालिग की लाश बरामद हुई है।

 

दरअसल बुधवार शाम सड्डू इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी से आठ वर्ष की मासूम लापता मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ घर के सामने भवन के पास खेल रही थी। इसी दौरान जब बड़ी बहन घर के अंदर खाना खाने गई और बाहर आकर देखा तो छोटी बहन गायब थी। काफी पतासाजी के बाद परिजनों ने देर रात विधानसभा थाना में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ पुरी तरह से खाली थी, ऐसे में अभी कुछ देर पहले बच्ची की लाश कार्टून में बरामद हुई है।

बुधवार की शाम बच्ची घरवालों की आंखों के सामने ही खेल रही थी लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची वहां से गायब हो गई थी। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण की शंका जाहिर की थी। 8 साल की बच्ची का नाम दुर्गा यादव था और उसकी 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी।

 

 

घटना के बाद पुलिस कर्मी जांच में जुटे हुए हैं वहीँ जिस तरह बच्ची का अपहरण हुआ और कुछ दिनों बाद बच्ची की लाश इस तरह से खुले मैदान में मिलने से आस पास के लोगों में डर का माहौल भी हो गया है।

Share
पढ़ें   गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन: 33 प्रदेशों के 1141 प्रतिभागियों के साथ योगा, वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन, पुलिस जवानों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने का आह्वान

 

 

 

 

 

You Missed