15 May 2025, Thu 5:49:11 AM
Breaking

मड़ई मेले का आयोजन : ग्राम पंचायत सलोनी में 26 दिसंबर को होगा मड़ई मेले का आयोजन, पंचायत प्रतिनिधियों ने शुरू की तैयारी

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 24 दिसंबर 2022

धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलोनी में समस्त ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों के आर्थिक सहयोग से 26/12 /22 दिन सोमवार को मड़ाई मेला का आयोजन रखा गया है।

 

पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित इस मड़ई महोत्सव में सुबह से ही अंचल के लोग जुड़ेंगे, मड़ई मेले में पहुंचे लोगों एवं ग्राम वासियों के मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लोग सृजन डौंडीलोहारा का आनंद ले सकते हैं।

समस्त जानकारी सलोनी ग्रामीण अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू ग्रामीण, सचिव वेद राम सिन्हा व सरपंच ग्राम पंचायत सलोनी नरेश दीवान से प्राप्त हुई है।

Share
पढ़ें   कटगी में कंटेनमेंट जोन की वापसी : वार्ड 20 को कंटेंनमेंट जोन किया गया घोषित, लोगों के आने - जाने पर प्रतिबंध, देखें आदेश की कॉपी

 

 

 

 

 

You Missed