#FIFA2022 : अर्जेंटीना ने जीता खिताब, पेनॉल्टी शूटआउट में फ्रांस को दी शिकस्त, मेसी की करिश्माई खेल ने जीत में निभाया अहम रोल

Exclusive Latest खेल

खेल डेस्क

18 दिसंबर 2022

कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया । विश्व कप के इतिहास में तीसरी बार पेनल्टी शूटआउट से होगा चैंपियन का फैसला हुआ। फ्रांस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दो गोल दाग दिए हैं। फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। उन्होंने अगले ही मिनट में दूसरा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच अभी 2-2 की बराबरी पर है। मेसी ने 23 मिनट में फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में गोल किये।

 

 

 

निर्धारित 90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। वहां लियोनल मेसी ने शानदार गोल कर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। फिर फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला लिया है।

दुसरा गोल एंजेल डी मारिया ने 36वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। फ्रांस के अपमेकानो गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाए। मेसी ने गेंद को मैक एलेस्टर की तरफ पास कर लिया। मैक एलेस्टर ने डी मारिया की ओर गेंद को पास कर दिया। डी मारिया ने कोई गलती किए बिना गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।

कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर चौथी बार फाइलन में पहुंचा जिसका मुकाबला अर्जेंटीना से थोडी ही देर में घमासान प्रारंभ होगा। इसके साथ ही फ्रांस ने लगातार दूसरी और कुल चौथी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इस रोमांचक मुकाबले में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना टीम से घमासान होगा। लियोनल मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गए हैं।

पढ़ें   माओवादियों के IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा नही मनाएंगे अपना जन्मदिन, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से की खास अपील

फ्रांस के खिलाफ फाइनल मेसी का 26वां और आखिरी वर्ल्ड कप मैच है। इस मामले में मेसी ने जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर लोथर मथेयुस को पीछे छोड़ दिया। मथेयुस ने विश्व कप में 25 मैच खेले थे। वह भी पांच वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं।

Share