आज की बड़ी खबरें : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़..सीएम विष्णुदेव साय का आज होने वाला जनदर्शन स्थगित..नवा भारत उत्सव का आयोजन आज..स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का करेंगे औचक निरीक्षण…मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे विभागीय कार्यों की समीक्षा… पढ़े पूरी ख़बर….

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 अगस्त 2024

आज की बड़ी खबरें….
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़ : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्‍त, 2024 तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे । केन्‍द्रीय मंत्री का आगमन 23 अगस्त 2024 को रात्रि 10 बजे होगा ।अपने प्रवास के दौरान केन्‍द्रीय गृह मंत्री 24 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे । इसके बाद, इसी दिन सुबह 11:30 बजे होटल मेफेयर, रायपुर में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे । इस बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में सम्मिलित होंगे । 25 अगस्त 2024 को सुबह 10:30 बजे एन.सी.बी. ऑफिस, रायपुर का उद्घाटन करेंगे एवं समीक्षा बैठक में भाग लेंगे । इसके पश्‍चात् होटल मेफेयर, रायपुर में दोपहर 01:30 बजे छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे ।

 

 

सीएम विष्णुदेव साय का आज होने वाला जनदर्शन स्थगित : अपरिहार्य कारणों से जनदर्शन किया गया स्थगित,हर गुरुवार को सीएम निवास में आयोजित किया जाता है जनदर्शन कार्यक्रम,अपनी अपनी समस्या लेकर सीएम से गुहार लगाते हैं आम जन।

*नवा भारत उत्सव का आयोजन आज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को नया भारत उत्सव में युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी रायपुर में किया जाएगा| इसके तहत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी केंद्रीय शैक्षिक संस्थान एम्स, एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, सिपेट समेत 100 कॉलेज में मोदी सरकार की योजनाओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान भी किया जाएगा।

पढ़ें   18 अप्रैल तक बढ़ा रिमांड : अनवर, अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी 18 अप्रैल तक रिमांड पर, EOW की मांग पर बढ़ी रिमांड

स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का करेंगे औचक निरीक्षण : सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक पहुंचेंगे रायपुर के कई अस्पताल, अस्पतालों की व्यवस्था की करेंगे जांच, पहले जिला अस्पताल पंडरी, अंबेडकर अस्पताल और फिर कालीबाड़ी अस्पताल की करेंगे जांच, गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कार्रवाई, समस्याओं का करेंगे त्वरित निराकरण |

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम : आज CM विष्णुदेव साय मुख़्यमंत्री निवास में सुबह 11 से 1 बजे तक विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे | जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह दौरे पर चर्चा हो सकती है |

Share