15 May 2025, Thu
Breaking

CM की भेंट-मुलाकात : कसडोल विधानसभा में 22 को ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की CM लेंगे जानकारी, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में 22 दिसंबर को बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा पहुंचेंगे । जानकारी के मुताबिक कसडोल विधानसभा के लहौद और ओढान में सीएम ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे । सीएम के दौरे को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है । खुद जिले के मुखिया कलेक्टर रजत बंसल पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं । कसडोल विधानसभा की विधायक शकुंतला साहू भी लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने के साथ समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण भी कर रही है ।

 

सीएम के दौरे को लेकर कसडोल विधानसभा की जनता में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है । ग्रामीण अपने सीएम से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखने को आतुर है । माना जा रहा है कि करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात सीएम क्षेत्रवासीयों को देने वाले हैं । सीएम भूपेश बघेल बलौदाबाजार जिले के सोनाखान में भी आज ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे ।

कटगी को सीएम से बड़ी आस

कसडोल विधानसभा की जनता को सीएम से बड़ी आस है । लोग अपनी खुद की समस्याओं के साथ अपनी मांगों की लिस्ट लेकर सीएम को बताने तैयार है । कसडोल विधानसभा के कटगी के रहवासियों को भी सीएम से बहुत आस है कि सीएम उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे । कटगी की जनता को पूरी उम्मीद है कि कटगी में महाविद्यालय और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल की सौगात सीएम देंगे । साथ ही मड़कडा – खरौद पूल की सौगात भी सीएम देंगे ।

पढ़ें   राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सियासी घमासान: डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक के बीच बीजेपी ने बताया 'पर्यटन का नेता', कांग्रेस का पलटवार

कटगी में काफी लंबे समय से महाविद्यालय की मांग की जाती रही है ऐसे में मुख्यमंत्री से लोगों को उम्मीद है कि सीएम उनकी मांगों पर जरूर सहमति देंगे । ग्रामीणों का कहना है कि उनकी विधायक उनकी मांगों से भलीभांति परिचित है इसलिए जरूर महाविद्यालय की मांग को सीएम के सामने रखेंगी और उस मांग को पूरा भी कराएंगी ।

कटगी निवासी और जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने भी मांग की है कि युवाओं के समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल को कटगी में महाविद्यालय की घोषणा करनी चाहिए । सतीश शर्मा ने कहा कि कटगी गांव के आसपास से बड़ी संख्या में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं आते हैं, ऐसे में कटगी महाविद्यालय की जरूरत काफी ज्यादा है ।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed