भेंट-मुलाकात : सोनाखान में विकास कार्यों की CM ने लगाई झड़ी, गिरौदपुरी में SDM कार्यालय और सोनाखान में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेगा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

सोनाखान, 20 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर आज बिलाईगढ़ विधानसभा के सोनाखान पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी स्वागत किया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी साथ ही करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात बिलाईगढ़ विधानसभा को दी ।

 

 

 

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ कर्मचारी- अधिकारी मौजूद रहे ।

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान सोनाखान में की गई घोषणाएं

1. शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में विभिन्न संसाधनों हेतु 5.6 करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा

2. ग्राम सोनाखान में ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिये 2.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति

3. सोनाखान के समीपवर्ती ग्राम अर्जुनी, भूसड़ीपाली, महकोनी एवं महकम में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति

4. सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा

5. टुण्डरा के हाईस्कूल के लिए नये भवन का निर्माण कराया जायेगा

6. गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के रूप में किया जायेगा

7. सोनाखान में सहकारी बैंक खोला जायेगा

8. जिले के भवनविहीन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बनाया जाएगा

9. क्षेत्र के 44 गांवों में वीर नारायण सिंह समूह नल जल प्रदाय योजना की घोषणा

10. गिरौदपुरी, राजादेवरी से बया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा

पढ़ें   केंद्रीय मंत्री से कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप की भेंट : नई दिल्ली में हुई दोनों की मुलाकात, राज्य में हो रहे विकास कार्यों की दी जानकारी

11. चरींदा (बया) से बार होते हुए तुरतुरिया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा

12. सलिहा से कुशगढ़ विजयमाल होते हुए सांकरा पहुँच मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा

13. गिरौदपुरी में अनुविभागीय कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय) खोला जाएगा ।

Share