4 Apr 2025, Fri 11:24:22 PM
Breaking

CM भूपेश बघेल हुए बेमेतरा के लिए रवाना : बीजेपी के ऊपर जमकर साधा निशाना, आरक्षण बिल पर राज्यपाल की भूमिका पर CM ने उठाये सवाल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लिए बेमेतरा विधानसभा के लिए रवाना हुए । बेमेतरा के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए आरक्षण मामले पर राज्यपाल और भाजपा पर फिर निशाना साधा ।

 

सीएम ने कहा कि राजभवन से बिल में अब तक हस्ताक्षर होकर नहीं आया है, इसमे बयानबाजी हो रही है । सीएम ने कहा कि अरविंद नेताम का भी इस मामले में बयान आया है, 9वीं सूची में डालने की बात है । नेताम और भाजपा बताए ओबीसी को आरक्षण मिलना चाहिए या नही?

सीएम ने कहा कि एससी, एसटी,ओबीसी और ईडब्लूएस को आरक्षण मिलना चाहिए की नहीं, यह स्पष्ठ करना चाहिए ।  सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते कहा कि भाजपा के लोग राज्यपाल को कब कहेंगे कि वो हस्ताक्षर करेंगी, उनका 2 मुँह कैसे है एक ही गला से बोले ।

सीएम ने कहा कि बच्चो और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, इन लोगो को राजनीति सूझ रही है ।

सीएम ने सीधे तौर पर कहा कि राज्यपाल भाजपा के दवाव में हस्ताक्षर नहीं कर रही है । आदिवासी समाज के लोग राजभवन गए थे उनसे मुलाकात नहीं की गई । सीएम ने कहा कि राज्यपाल बड़ी हितैषी बताती है, तो उनसे मिल लेती । हमने राज्यपाल को जो जवाब देना था दे दिया, संतुष्ट उनको होना नहीं है । उनकी आलोचना होगी इसलिए बहानेबाजी कर रही है ।

सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश के लोगों का भला नही चाहते, 15 साल में हमने देख लिया, सीधी लड़ाई नही लड़के इस तरह लड़ रहे हैं । सीएम ने कहा कि सारे सार्वजनिक उपक्रम बेच दिए हैं, 35 ट्रेन बन्द करके एक चला दिए ।

Share
पढ़ें   एसईसीएल ने दर्ज किया अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन

 

 

 

 

 

You Missed