प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 दिसंबर 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लिए बेमेतरा विधानसभा के लिए रवाना हुए । बेमेतरा के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए आरक्षण मामले पर राज्यपाल और भाजपा पर फिर निशाना साधा ।
सीएम ने कहा कि राजभवन से बिल में अब तक हस्ताक्षर होकर नहीं आया है, इसमे बयानबाजी हो रही है । सीएम ने कहा कि अरविंद नेताम का भी इस मामले में बयान आया है, 9वीं सूची में डालने की बात है । नेताम और भाजपा बताए ओबीसी को आरक्षण मिलना चाहिए या नही?
सीएम ने कहा कि एससी, एसटी,ओबीसी और ईडब्लूएस को आरक्षण मिलना चाहिए की नहीं, यह स्पष्ठ करना चाहिए । सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते कहा कि भाजपा के लोग राज्यपाल को कब कहेंगे कि वो हस्ताक्षर करेंगी, उनका 2 मुँह कैसे है एक ही गला से बोले ।
सीएम ने कहा कि बच्चो और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, इन लोगो को राजनीति सूझ रही है ।
सीएम ने सीधे तौर पर कहा कि राज्यपाल भाजपा के दवाव में हस्ताक्षर नहीं कर रही है । आदिवासी समाज के लोग राजभवन गए थे उनसे मुलाकात नहीं की गई । सीएम ने कहा कि राज्यपाल बड़ी हितैषी बताती है, तो उनसे मिल लेती । हमने राज्यपाल को जो जवाब देना था दे दिया, संतुष्ट उनको होना नहीं है । उनकी आलोचना होगी इसलिए बहानेबाजी कर रही है ।
सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश के लोगों का भला नही चाहते, 15 साल में हमने देख लिया, सीधी लड़ाई नही लड़के इस तरह लड़ रहे हैं । सीएम ने कहा कि सारे सार्वजनिक उपक्रम बेच दिए हैं, 35 ट्रेन बन्द करके एक चला दिए ।