भूपेश कैबिनेट की बैठक : CM निवास में थोड़ी देर में होगी बैठक शुरू, शीतकालीन सत्र के पहले कैबिनेट की बैठक अहम

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 दिसंबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में थोड़ी देर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में किया गया है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल 30 दिसंबर को बेमेतरा जिले के दौरे पर भी रहेंगे और वहां विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित गुरू घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 30 दिसम्बर को नवागढ़ में आयोजित गुरू घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह-2022 को संबोधित करेंगे।

 

 

 

मंत्रिमंडल की सलाह मानना बाध्यकारी

आरक्षण के मुद्दे पर राजभवन और सरकार के बीच खींचतान लंबी होती जा रही है। भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी आरक्षण विधेयक पर साइन करने की मांग राज्यपाल से क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच ही जाएंगे। सीएम ने कहा कि राज्यपाल मंत्रिमंडल की सलाह मानना बाध्यकारी है पर अफसोस है कि वे इस संवैधानिक व्यवस्था को भी नहीं मान रही हैं। 3 जनवरी को कांग्रेस ने आरक्षण विधेयक को लेकर राज्य में रैली बुलाई है।

Share
पढ़ें   बस्तर में हुई विश्वप्रसिद्ध गोंचा पर्व की शुरुआत : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर सहित प्रदेशवासियों को दी बधाई