नए साल के पहले दिन रायपुर पुलिस ने दी लोगों के चेहरों पर मुस्कान : 223 लोगों के गुम हुए मोबाइल को लौटाया, मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, कहा – ‘धन्यवाद रायपुर पुलिस’

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 जनवरी 2023

नए साल के पहले दिन आज रायपुर पुलिस ने लोगों के चेहरों पर उनका मोबाइल लौटाकर मुस्कान देने का काम किया है । दरअसल, आज रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 223 लोगों को उनके गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल को लौटाया । मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिले दिखाई दिए ।

 

 

 

रायपुर पुलिस ने जानकारी देते बताया कि जिन व्यक्तियों के मोबाइल गुम हुए थे या फिर चोरी हुए थे, उनको उड़ीसा और झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ से भी बरामद किया गया है । और आज मोबाइल के मालिकों को उनका मोबाइल दिया गया है ।

पुलिस ने बताया कि 223 मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 50 लाख है । पुलिस ने जानकारी देते बताया कि 2022 में भी कुल 610 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये हैं ।

 

Share
पढ़ें   GOOD NEWS : प्रदेश के 8 जिला अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा, दूरस्थ अंचल बीजापुर, जशपुर और अंबिकापुर के किडनी रोगियों को भी मिल रही है डायलिसिस सुविधा