विधानसभा का सत्र कल तक के लिए स्थगित : आरक्षण के मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा, कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आरक्षण के मुद्दे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच जमकर तकरार देखने को मिला । दोनों पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाने में लगी रही । वहीं हंगामे की वजह से विधानसभा का सत्र फिलहाल कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ।

 

 

 

आपको बताते चलें कि सत्र स्थगित होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के विधायक सदन से बाहर निकले और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । बीजेपी ने कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया, तो वही कांग्रेस पार्टी ने भी भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे के साथ बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताया ।

आरक्षण के मुद्दे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच जमकर तकरार देखने को मिल रही है । दोनों पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगा रही है कि आरक्षण को लेकर विपक्षी पार्टी ही जिम्मेदार है । आपको बता दें कि आरक्षण के विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जन अधिकार रैली निकाली है । कांग्रेस का दावा है कि 1 लाख से अधिक लोग इस रैली में शामिल होने वाले हैं ।

आपको बताते चले कि 02 दिसंबर 2022 को सदन में आरक्षण संसोधन विधेयक पारित हुआ था, उसके बाद यह विधेयक राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिये गया था । लेकिन, अभी तक राज्यपाल ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया है ।

Share
पढ़ें   बड़ी खबर : बड़ी मात्रा में फिर मिला हीरा..22 लाख रुपये के 204 नग हीरा के साथ आरोपी तस्कर गिरफ्तार