भेंट-मुलाकात : सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा में ग्रामीणों से बातचीत कर जाना हालचाल, विकास कार्यों की दी सौगात

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने बहुप्रतीक्षित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का जायजा लिया । इस दौराम CM ने विकास कार्यों की सौगात भी ग्रामीणों को दी है ।

 

 

 

सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं :-

1. मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करेंगे।

2. खिसोरा में हाई स्कूल का निर्माण किया जायेगा।

3. खिसोरा के बस्तीपारा में नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

4. खिसोरा बाला तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाया जायेगा।

5. खिसोरा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हेतु नया भवन बनवायेंगे।

6. करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा दिया जायेगा।

7. ग्राम पंचायत मोतिमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।

8. सिंगपुर क्षेत्र के बुढ़ीगढ़ पर्यटन स्थान में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जायेगी।

9. ग्राम पंचायत सिंगपुर में देवगुड़ी निर्माण व मरम्मत कार्य किया जायेगा।

10. खिसोरा मैदान में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।

Share
पढ़ें   CG सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर : कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए निर्देश, निर्देशों का उल्लंघन करने पर की जाएगी नियमानुसार कार्यवाही