बलौदाबाजार जिले के युवाओं के लिए बेहतर मौका : 17 जनवरी को जिला मुख्यालय में होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 291 पदों पर होगी भर्ती, पढ़े कितनी होगी सैलरी?

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार,13 जनवरी 2023

जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 17 जनवरी 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक लियरनेट स्कील्स लिमिटेड कोरबा द्वारा इलेक्ट्रीशियन के 30 पद, योग्यता दसवीं उत्तीर्ण, वेल्डर के 30 पद, योग्यता आठवीं उत्तीर्ण, फिटर के 30 पद, योग्यता दसवीं उत्तीर्ण, हाॅस्पिीटलीटी के 25 पद, योग्यता दसवीं उत्तीर्ण, सेविंग मशीन ऑपरेटर के 25 पद, योग्यता पांचवी उत्तीर्ण, मेसन के 20 पद, योग्यता आठवीं उत्तीर्ण, हेल्पर मेसन के 20 पद, योग्यता पांचवी उत्तीर्ण उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष, वेतन 9 हजार से 14 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बैंगलोर, पुणे, गुजरात, चेन्नई, तिरूपुर, रायपुर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ होगा। माॅर्डन फर्नीचर बलौदाबाजार द्वारा मैनेजर के 01 पद, योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं अनुभव, सेल्स पर्सन के 02 पद, योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं अनुभव, अकांउण्टेंट के 01 पद, योग्यता स्नाकोत्तर उत्तीर्ण एवं अनुभव, ंसुपरवाइजर के 02 पद, योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, उम्र 25 वर्ष से 30 वर्ष, वेतन 7 हजार से 17 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। मानव मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्स के 05 पद, योग्यता दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 25 वर्ष, वेतन 6 हजार रूपये एवं कमिशन देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार, पलारी होगा। केवल पुरूष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है।

 

 

 

पढ़ें   CG में ठंड, बारिश और परेशानी : आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बरसेंगे बादल, कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी

इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।

 

Share