CG में मिले कोरोना के 6 मरीज : जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भेजा गया, घर में रहने दी स्वास्थ्य विभाग ने सलाह, पढ़ें कहां से मिले मरीज?

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

■ ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जाएगी

■ घर में ही रहकर ईलाज कराने की सलाह

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

रायपुर, 14 जनवरी 2022

प्रदेश में थमती हुई कोरोना के बीच एक बार लोगों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश में एक बार फिर एक साथ 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को घर में रहकर इलाज करवाने की सलाह दी गई है और उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कल 1 हजार 602 सैंपलों की जांच हुई। इनमे से 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी मरीज प्रदेश की राजधानी रायपुर में मिले हैं। प्रदेश के अन्य किसी भी जिले में एक भी मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में कोरोना की औसत पॉजिटिव दर 0.37 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं राजधानी में एक साथ 6 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

 

Share
पढ़ें   विश्व तंबाकू निषेध दिवस :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी मेडिकोज द्वारा आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन, विधायक राजेश मूणत ने नशा मुक्ति हेतु जागरुकता लाने की अपील