प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ में मोबाइल धारकों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है क्योंकि अबसे थोड़ी देर पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंटरनेट की 5जी सेवा शुरू करने वाले हैं । दरअसल, सबसे पहले रायपुर और दुर्ग इसकी शुरुआत की जाएगी ।
Jio कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 5G इंटरनेट सेवा शुरू की थी। छत्तीसगढ़ में अब इसको आधिकारिक तौर पर लांच किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में दो करोड़ 50 लाख मोबाइल यूजर हैं। इनमे सबसे ज्यादा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में यूजर्स है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम अफसरों की माने तो 5-G फाइबर एक केबल आधारित सेवा है, जो पहले से शहर में हैं। इससे घर पर एक सीमित रेंज में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी ऑपरेट कर सकते हैं। मगर, जैसे ही आप इस रेंज के बार निकलेंगे नेटवर्क चला जाता है। यहीं पर टॉवर आधारित नेटवर्क की जरुरत पड़ती है। यही सेवा आज से शुरू हो जाएगी। रायपुर में पिछले दो महीने से इसके आधारभूत ढांचे पर काम चल रहा था।
10 गुना बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड
5-G एक सॉफ्टवेयर आधारित मोबाइल नेटवर्क का 5वां जनरेशन है। इसे वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और एफिसिएंसी बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है। 4-G में अभी अधिकतम 100 एमबीपीएस (मेगाबाइट पर सेकेंड) की स्पीड मिल रही है।
5-Gमें यह स्पीड 10जीबीपीएस (गीगाबाइट पर सेकेंड) तक पहुंच जाएगी। इसको ऐसे समझें कि 4-G में 150 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की दर से डाउनलोडिंग होती है। 5-G में यह स्पीड 10 जीबी प्रति सेकेंड हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में 3-G और 4-G सेवा जारी रखने वाली हैं। सरकारी कंपनी बीएसएनएल 3-G सेवा देर रहा है।