11 May 2025, Sun
Breaking

नारी शक्तियां परिवार को स्वर्ग बना सकती है, मगरलोड में नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पहुंच रहे हैं हजारों भक्त जन

धनेश्वर बंटी सिन्हा

मगरलोड, 15 जनवरी 2023

युग ऋषि परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की कृपा से नगर पंचायत मगरलोड के रामलीला मैदान में 12 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हो रहा है, जिसका भूमि पूजन 1 जनवरी 2023 रविवार को किया गया था । 12 जनवरी से लगातार रामलीला मैदान में नव कुंडीय महायज्ञ चल रहा है । जिसमें सैकड़ों लोग इस महायज्ञ में भाग ले रहे हैं एवं प्रतिदिन प्रज्ञा पुराण की अविरल कथा लोगों को प्रवचनकर्ता ओम प्रकाश साहू द्वारा सुनाई जा रही है ।

 

प्रवचन कर्ता ओम प्रकाश साहू ने नारी सशक्तिकरण के माध्यम से प्रज्ञा पुराण की पावन कथा को आम जनों में इस कथा की महिमा को बखान करते हुए कहा की आज के युग में नारी शक्तियां ही श्रेष्ठ संस्कारों के बल पर परिवारों का निर्माण कर सकते हैं । मां की एक दुलार से एवं सुधार से परिवार सुसंस्कारित हो सकता है माताओं को शिक्षा होना बहुत जरूरी है और इसके साथ संस्कार भी आवश्यक है । नारी परिवार को स्वर्ग बनाती है माता इसकी निर्माता है और नर में देवत्व की भाव जगाती है । मां ही संसार की सुंदर रचना करती है बच्चों को सही दिशा प्रदान करती है नवयुवक के निर्माण के लिए माताओं का संबल होना बहुत जरूरी है । नारी सशक्तिकरण के माध्यम से परिवारों में संस्कार का विकास होता है देवियां देश को जगा सकती है जिससे पूरा विश्व में देवत्व का भाव जगेगा दहेज रूपी दानव को मारना पड़ेगा और दहेज रूपी दलालों के साथ शादी अपनी बेटियों का कदापि ना करें उन्होंने नारियों के उत्थान के लिए विधवा महिलाओं पर सम्मान की बात कही । हर विदुर महिलाओं का सम्मान होनी चाहिए और रूढ़िवादी को त्याग कर नवयुग निर्माण में नारियों का महत्व होना चाहिए।

पढ़ें   राजिम मेला : IG आनंद छाबड़ा ने राजिम मेला स्थल का किया औचक निरीक्षण, इस बार इतने दिनों तक होगा माघी पुन्नी मेला

कार्यक्रम में संध्या आरती मे 1100 दीप जलाकर नवयुग निर्माण करने में सब ने भागीदारी निभाई । इस नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सभी प्रकार के रोगों के निदान के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है, इसके साथ ही विभिन्न संस्कार का भी महत्व बताया गया है प्रतिदिन इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग महायज्ञ में योगदान देने एवं प्रज्ञा पुराण की पावन कथा श्रवण करने श्रद्धालुओं लोगों की संख्या बढ़ रही है ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री शक्तिपीठ के मैनसिंह हिरवानी, ईश्वर सिन्हा गोविंद साहू, देवनारायण बिंझेकर, छबि जगत, संतोष सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Share

 

 

 

 

 

You Missed