कसडोल विधानसभा में फ़ैल रही विकास की बयार : विधायक शकुंतला साहू ने विधानसभा के गांवों में विकास के लिए 4 करोड़ 30 लाख रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात, कटगी में बनेगा रंगमंच

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा में स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू के प्रयासों से लगातार विकास के काम हो रहे हैं । इसी कड़ी में एक और अध्याय जुड़ गया जब ससंदीय सचिव विधायक कसडोल शकुन्तला साहू ने कसडोल विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में विधायक निधि एवं फंड से 4 करोड़ 30 लाख रूपये की विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाई।

 

 

 

विकास कार्यों में ग्राम पंचायत कोहरौद में सीसी रोड निर्माण मिडिल स्कूल से कुंज राम साहू के घर तक 5 लाख , ग्राम पंचायत कसियारा में स्कूल चौक से पुलिया तक 8 लाख ,ग्राम कैलाशगढ़ पंचायत कुमहारी में रंगमंच से मरीज कक्ष तक 6 लाख , ग्राम पंचायत जामडीह में गौतम वर्मा के घर से हरनारायण के घर तक 7 लाख , ग्राम पंचायत अछोली में सहाड़ा देवता से सुंदरलाल के घर तक 8 लाख , ग्राम पंचायत सर्रा में सार्वजनिक शौचालय से गोठान तक 7 लाख , ग्राम पंचायत करदा में रमेश बंजारे किराना दुकान से अजय पूरेना घर तक 10 लाख , ग्राम पंचायत कोलिहा ग्राम सर्वाडीह में भैरव के घर से पुल तक 8 लाख रु , ग्राम पंचायत चंगोरी ग्राम पैसर के महामाया चौक से लीला चौक तक 5 लाख एवं शिव कुमार चौहान के घर से सुखदेव केवट घर तक 4 लाख , ग्राम पंचायत धारासीव में हनुमान मंदिर से देव सिंह के घर तक 5 लाख , एवं मोहन टंडन के घर से प्राथमिक शाला तक 5 लाख , ग्राम करदा में साहू धर्मशाला से बाजारभाटा मार्ग तक 8 लाख , ग्राम पंचायत मल्लिन ग्राम मोहतरा में शिव मंदिर से तालाब तक 5 लाख , ग्राम पिसीद में रंगमंच निर्माण दशहरा मैदान के पास 3 लाख , ग्राम पंचायत रोहासी में सांस्कृतिक मंच निर्माण 16 लाख ,ग्राम पंचायत अमेरा में तालाब गहरीकरण एवं पचरी निर्माण 6 लाख , ग्राम पंचायत अमेरा में नाली निर्माण कार्य 4 लाख , ग्राम पंचायत अहिल्दा में सीसी रोड निर्माण आंगनबाड़ी तिहलु घर तक 10 लाख , एवं भूखऊ के घर से घासीदास चौक तक 5 लाख , ग्राम पंचायत धमनी में नाली निर्माण पुलिया से स्कूल तक 4 लाख , ग्राम पंचायत गबोद सु सीसी रोड निर्माण संजय यादव के घर से उमेद वर्मा के घर तक 5 लाख , ग्राम कोनारी में तालाब गहरीकरण में सफाई सोलहा तालाब 12 लाख , ग्राम पंचायत कारी में सीसी रोड निर्माण मुक्तिधाम से नवा तालाब तक 6 लाख , ग्राम पंचायत सर्रा में सी सी रोड सार्वजनिक शौचालय से प्यारेलाल घर तक 5 लाख , ग्राम पंचायत बांसबिनोरी में कंक्रीटीकरण कार्य बाजार चौक में 4 लाख, तालाब गहरीकरण ग्राम कोनारी में भुतहा तालाब 5 लाख , ग्राम धौराभाठा में पाइपलाइन विस्तार कार्य 5 लाख ,ग्राम पंचायत तिल्दा तालाब गहरीकरण 10 लाख ,ग्राम पंचायत गाबोद म में तालाब गहरीकरण 10 लाख रुग्राम पंचायत रासोटा में सामुदायिक भवन में जीर्णोद्धार कार्य 8 लाख ,एवं सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण कार्य 2 लाख ,पंचायत मुसुवाडीह में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख , ग्राम पंचायत सहाड़ा ग्राम कौवाडीह में यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख ,ग्राम पंचायत सलोनी में गुड़ी चौक में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम मोहतरा पंचायत मल्लीन यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख , ग्राम पंचायत गातापार में गोवर्धन चौक के पास रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम पंचायत साराडीह में बाजार चौक में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम पंचायत सुंदरावन में जागृति नगर सतनामी पारा में मंगल भवन निर्माण 5 लाख ,ग्राम पंचायत कटगी में महामाया मंदिर के पास रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम पंचायत गैतरा रानी लक्ष्मीबाई तालाब में पचरी निर्माण 3 लाख ,ग्राम पंचायत दतान प में डीपरा पारा से साहू भवन तक सी सी रोड 7 लाख ,एवं पंचायत भवन से खोरबहरा यादव के घर तक सी सी रोड 7 लाख , ग्राम पंचायत टीला में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम पंचायत जारा में सामुदायिक भवन निर्माण 8 लाख , ग्राम पंचायत सहाड़ा ने राधा कृष्ण मंदिर से झालू के खेत तक सी सी रोड 5 लाख , ग्राम पंचायत खर्वे में गुड़ी चौक से अटल चौक सी सी रोड 5 लाख 20 हजार , ग्राम पंचायत कोट क में रामायण चौक में संस्कृतिक मंच निर्माण 7 लाख , ग्राम पंचायत रसोटा में मंगल भवन में अहाता निर्माण सतनामी पारा 7 लाख , एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में आहाता निर्माण 2 लाख , ग्राम पंचायत दर्रा में रामायण चौक में सांस्कृतिक रंग मंच निर्माण 7 लाख , ग्राम पंचायत दर्रा ग्राम चाटीपाली में रामायण चौक में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम पंचायत कोसमंदा के ग्राम रामपुर में पुराना गुड़ी चौक जीर्णोधार रंगमंच निर्माण 3 लाख, ग्राम पंचायत खर्वे में सामुदायिक भवन के पास रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम सहाड़ा में रामायण में रंगमंच निर्माण 3 लाख ,ग्राम रोहासी में रंगमंच निर्माण 3 लाख ग्राम गबोद सु रंगमंच 3 लाख ,ग्राम पंचायत लाहौद में कबीर कुटी के पास का कंक्रीटीकरण 2 लाख , ग्राम लाहोद में कबीर कुटी के पास रंगमंच निर्माण 3 लाख, ग्राम कोलिहा में रंगमंच निर्माण 3 लाख ,ग्राम तारासिव में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख, ग्राम सुडेला में पचरी निर्माण 3 लाख , ग्राम अमलकुंडा में रंग मंच निर्माण पुराना प्राथमिक शाला के पास 3 लाख , ग्राम बोइरडीह सुडेली में रंगमंच निर्माण 5 लाख ,ग्राम लवणबन में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम सेमरिया सुनसुनिया में रंगमंच निर्माण कार्य 7 लाख , ग्राम लाहोद में सामुदायिक भवन निर्माण 15 लाख एवं सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख , ग्राम ओड़ान में सामुदायिक भवन निर्माण 6 लाख 50 हजार रुग्राम पंचायत मुडीपार में सी सी रोड निर्माण कार्य 5 लाख 20 हजार , ग्राम पंचायत बोरसी में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम भरका ग्राम पंचायत बगार में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख , ग्राम पंचायत खर्री रंगमंच निर्माण 1लाख 50 हजार , ग्राम कटवाझार ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी किचन शेड निर्माण 1लाख , एवं खुड़मुड़ी में पचरी निर्माण 2 लाख , ग्राम पंचायत भिंभोरी ग्राम गुड़ागढ़ में पचरी निर्माण 3 लाख , ग्राम पंचायत औराई में समुदायिक भवन जीर्णोधार 1, ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह ग्राम सोनाइडीह रंगमंच निर्माण 3 लाख, ग्राम पंचायत मल्दा सांस्कृतिक मंच 5 लाख 30 हजार रु की निर्माण की स्वीकृति दिलाई।

पढ़ें   IT रेड का आज पाचवां दिन:अबतक 290 करोड़ बरामद, 136 बैग की गिनती बाकी, 400 करोड़ पार होने की उम्मीद

विकास कार्य मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है । इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक शकुंतला साहू का धन्यवाद किया है ।

Share