प्रमोद मिश्रा, 18 अप्रेल, रायपुर।
“इस समय डॉक्टरों के पास बहुत व्यस्तता है, जब तक बहुत जरूरी न हो तो लोग अस्पताल न जाएँ। मैंने अपने युवा डॉक्टरों की एक टीम बनाई है, जिन्होंने अपने-अपने नम्बर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं। स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए हमारे मित्रों द्वारा दिए गये नम्बरों पर कॉल या व्हाट्स एप के जरिये लोग नि:शुल्क सलाह ले सकते हैं,” पूर्व एम्स चिकित्सक, अध्ययनरत शिशु रोग विशेषज्ञ अभिषेक खंडेलवाल ने कुछ इस तरह अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की बानगी हमसे साझा की।
डॉ अभिषेक खंडेलवाल(27 वर्ष) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के रहने वाले हैं, अभी नागपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। अभिषेक के प्रयासों से इनके युवा डॉक्टरों की टीम छत्तीसगढ़ के 16-17 जिलों में मदद के लिए 24
घंटे तैयार है। मीडिया24 से बात करते हुए अभिषेक बताते हैं कि, “हमारा क्षेत्र ऐसा है, जहाँ एक जगह से
दूसरे जगह पहुंचने में बहुत वक्त लगता है। इसलिए हमने अपने कुछ सीनियर्स और कुछ जूनियर्स की मदद
पहले तैयार कर ली थी। सोशल मीडिया के जरिये इनके नम्बर लगातार एक पूरी टीम एक महीने से शेयर कर रही है। लोग कॉल करके हमारी टीम से सलाह ले रहे हैं।लगभग 1500 परिवार को लाभ मिल चुका है और आगे भी प्रयास जारी है।
कोरोना से लड़ने अभिषेक और उनकी टीम ने #DoctorsAgainstCorona और अपने फेसबुक,व्हाट्सअप के माध्यम से बहुत सारे वीडियो, लेख लिखा है, जिससे सभी को सहायता मिल सके।
(कोरोना की महामारी की इस त्रासदी के बीच शासन, प्रशासन, डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ की टीम के साथ बहुत से ‘हीरो’ हैं, जो अपनी आवक के काम को छोड़कर लगे हैं, इस तरह औरों की सेवा करने, अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा ही ‘हमारे हीरो’ हैं, तो हमें उनकी फ़ोटो/वीडियो व्हाट्सएप कीजिये, हम देश विदेश में ख्यातिप्राप्त Media24 News में उसे प्रकाशित व प्रसारित करेंगे। हमारा नम्बर है- 9754303111)