मिशन 2023 : सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने की शपथ, बीजेपी नेता गणेश शंकर मिश्रा ने कहा – ‘भ्रष्ट, आतंकी तथा बेशर्म भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेंगे’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

राजनांदगांव, 29 जनवरी 2023

भारतीय जनता पार्टी के राजनांदगाँव जिले के सहप्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा आज 2 बजे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। विधानसभा के ग्राम खोभा में क्षेत्र के पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मध्य विस्तृत विचार-विमर्श की । जी एस मिश्रा ने कहा कि नये छत्तीसगढ़ राज्य के सृजन के बाद अजीत जोगी के समय कांग्रेस की आतंकपूर्ण सरकार के चलते 15 वर्षाें तक कांग्रेस को जनता ने सरकार से बाहर कर दिया था, लेकिन अब भूपेश बघेल की कांग्रेस की 4 वर्षाें की सरकार भ्रष्टाचार व अराजकता की नई परिभाषा गढ़ रही है। विकास के सारे कार्य ठप्प पड़े हुए हैं, प्रदेश में न तो सड़क बन रही है और न प्रधानमंत्री आवास बनाये जा रहे हैं।

 

 

जी एस मिश्रा ने कहा कि सड़क चिरचारी से खोभा की दूरी लगभग 7 कि.मी. की सड़क की दयनीय स्थिति के चलते उन्हें पहुंचने में 1 घण्टा लग गया, सड़क पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नागरिकों पर 1 लाख करोड़ रू. से अधिक कर्ज लेकर कर्ज से ग्रसित कर रहे हैं तथा मात्र तथाकथित छत्तीसगढ़िया के नाम पर लोगों को ठगने व गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। शराबबंदी का तो पता नहीं, इसके विपरीत घर पहुंच सेवा सरकार दे रही है। ऐसी बेशर्म सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प प्रदेश की जनता ने ले लिया है।

इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव, महामंत्री जिला भाजपा, एम.डी. ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति, चन्द्रिका प्रसाद डडसेना जिला उपाध्यक्ष, ललिता चन्द्रवंशी जिला मंत्री, कैलाश शर्मा जिला मंत्री, जगजीत सिंह भाटिया आर.टी.आई., गोपाल साहू मंडल अध्यक्ष, कुमर्दा, गुलाब गोवस्वामी अध्यक्ष मंडल चैकी, संजय पटेल, शेखर भारद्वाज व पदमभूषण साहू सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य, भेषबाई साहू उपाध्यक्ष जिला महिला मोर्चा, दीनदयाल साहू अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, बोधन साहू महामंत्री कुमर्दा, कांति साहू, राजेश सिंगी पूर्व जिला मंत्री, भुनेश्वर साहू, मनीष जैन, नैनसिंह पटेल, धनेश्वर कोर्राम, किसुनलाल साहू जनपद सदस्य, रामेश्वर धु्रव, रामानंद चंद्रवंशी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पढ़ें   CM विष्णु देव साय करेंगे भोरमदेव में कावड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा, कवर्धा में बूढ़ा महादेव में करेंगे दर्शन व अभिषेक

सभी लोगोंने पूरे उत्साह के साथ खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस को हराने का संकल्प भी जी एस मिश्रा की उपस्थिति में लिया तथा रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि खुज्जी विधानसभा की जनता कांग्रेस के प्रशासन से मुक्त होने के लिए छटपटा रही है।

Share