जांजगीर-चांपा में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्री टेक कृषि मेला का हुआ शुभारंभ, पहले दिन कृषि उपज मंडी प्रांगण में कृषक संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

विजय दुबे

जांजगीर चांपा, 02 फरवरी 2023

जांजगीर-चांपा में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्री टेक कृषि मेला के प्रथम दिवस में आज कृषि उपज मंडी प्रांगण में कृषक संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया, जिसमें जिले के पांच विकासखंड के कृषकों ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से पधारे वैज्ञानिक डॉ आदिकांत प्रधान, डॉ वाय के मेश्राम तथा डॉ जवाहरलाल चौधरी ने तकनीकी मार्गदर्शन किया तथा मेला प्रांगण में स्थित कृषि एवं समवगिय विभागों तथा यंत्र कीटनाशक हाथ से संबंधित निजी विक्रेताओं द्वारा लगाए गए स्टाल का भ्रमण कर कृषि से संबंधित नवोन्मुखी जानकारियां प्राप्त की ।

 

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति राजकुमार साहू, मंडी अध्यक्ष व्यास कश्यप एवं कृषि विभाग के उपसंचालक एमडी मानकर कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक राजीव दीक्षित एवं कृषि विभाग के अधिकारी एवं जन नेताओं की गरिमामय उपस्थिति में जाज्वल्य लोक महोत्सव का उद्घाटन समारोह हुआ ।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में द्वितीय दिवस के सोपान में जिले में माननीय कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का आगमन होगा, जिसमें कृषक संगोष्ठी के द्वितीय दिवस में उपस्थित वैज्ञानिक डॉ वीके पील्ले द्वारा दुग्ध उत्पादन डॉ राजेंद्र गुप्ता द्वारा दुधारू पशु पालन बकरी/ मुर्गी/ सूअर /पालन की समसामायीक चर्चा डॉ अजीत सिंह द्वारा फसल एवं मसाले की खेती पर एवं राजीव दीक्षित द्वारा साग सब्जी फसलों पर समसामयिक विषयों पर व्याख्यान दिया जाएगा ।

मेला प्रांगण मंडी परिसर में उन्नत पशु नस्ल प्रदर्शनी का अवलोकन तथा कृषि एवं समवर्गीय विभाग के स्टाल का निरीक्षण कृषि मंत्री जी द्वारा किया जाएगा ।

Share
पढ़ें   PM Modi Raipur Visit: रायपुर आने का समय बदला, सुरक्षा में 2000 जवानों की तैनाती; प्रभातफेरी निकाल दिया न्योता