CG में मछली मारने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला : बाघ के हमले से ग्रामीण की हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

रामचरित द्विवेदी

मनेंद्रगढ़, 04 फरवरी 2023

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में आने वाले कछौड़ गांव में नदी मे मछली मार रहे ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया । घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया है, घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है ।

 

 

 

दरअसल, मनेन्द्रगढ़ जनकपुर मार्ग पर कछौड़ गांव स्थित गूंडरु नदी में युवक मछली मारने के लिए गया था । काफी देर तक घर नहीं लौटा कपड़ों में उसके आसपास तलाश शुरू की और नदी के किनारे युवक का शव क्षत -विक्षत हालत में मिला । घटनास्थल के पास बाघ के पंजे के निशान पाए गए हैं ।


मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के केल्हारी वन परिक्षेत्र में हुई इस घटना से ग्रामीण दहशत में है । आपको बता दें कि केल्हारी वन क्षेत्र में 2 दिन पहले ही बाघ के पगमार्क देखे गए थे, जिसके बाद वन मंडल के कर्मचारियों द्वारा लगातार इस क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी । इसके साथ ही साथ ग्रामीणों को भी शाम के बाद घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही थी । बहरहाल, जनकपुर क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए द्वारा 3 लोगों के मारे जाने के बाद वन अमले ने भारी मशक्कत कर तेंदुए को पिंजरे में बंद कर लिया था, जिससे वहां के लोगों ने राहत की सांस ली थी । लेकिन, एक बार फिर वन परिक्षेत्र में बाघ की आमद से लोगों में दहशत है ।

Share
पढ़ें   Antagarh: पूर्व विधायक भोजराज नाग को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, बताया RSS का एजेंट