बलौदाबाजार जिले में वन्य प्राणी सुरक्षित नहीं! : राष्ट्रीय पक्षी समेत 18 पक्षियों की यूरिया युक्त पानी पीने से मौत, शिकारियों ने डाला था पानी में यूरिया

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजर, 04 फरवरी 2023

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लगातार वन्य प्राणियों की मौत की खबर सामने आ रही है । ताजा मामला सोनाखान रेंज अंतर्गत हतौद बीट से आया है, जहां जंगली पक्षियों को मारने के लिए शिकारियों ने पानी किनारे दाना डाल और पानी मे यूरिया मिला दिया था, जिसके खाने एवम पानी पीने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई है। वन विभाग में हड़कंप मच गया है, वन विभाग ने राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार करा दिया है ।

 

 

आपको बता दे कि वन मंडल बलौदाबाजार के सोनखान रेंज अंतर्गत के कक्ष क्रमांक 173 हटौद बीट में शिकारियों ने पानी के श्रोत के पास दाना डालकर पीने के पानी मे यूरिया घोल दिया था, जिससे 18 जंगली पक्षियों एवम एक राष्ट्रीय पक्षी मोर ने पानी पिया और उन सभी की मौत ही गयी ।

https://fb.watch/itKFIyV2TW/

वन दस्ता गस्त के दौरान यह वाकया देख शिकारी वन दस्ते को देखकर भाग गए, वहीं वन दस्ते ने सभी पक्षियों को अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराया और सभी का दाह संस्कार करा दिया गया है। पशु चिकित्सक ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया जहर खुरानी का है ।

 

Share
पढ़ें   Morena News: 'सभी मोड़़ा-मोड़ी अंदर' फिर शुरू हुआ धांय-धांय, सड़क पर गिरी 6 लाशें, विचलित कर देगा ये दृश्य