कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार : राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन जाएंगे छत्तीसगढ़ से राज्यसभा, कांग्रेस के उम्मीदवार पर बीजेपी का निशाना

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 मई 2022

छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की खाली 2 सीटों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है । दोनों नाम सभी को चौंका देने वाले रहे, जिसमें राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का नाम शामिल है ।पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि एक सीट पर स्थानीय और एक सीट पर केंद्रीय नेता को राज्यसभा का टिकट मिल सकता है । छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और पूर्व लोकसभा सांसद रंजीत रंजन को राज्यसभा भेज रही है ।

 

 

 

राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं । उन्हें पार्टी फिर से राज्यसभा भेज रही है । बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसद रहीं रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजा जा रहा है । रंजीत रंजन 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गई थीं । पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं । पप्पू यादव मधेपुरा से सांसद रहे हैं । राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को खत्म हो रहा है । 30 मई को नामांकन भरा जाएगा और 10 जून को चुनाव और मतगणना की जाएगी ।

बीजेपी ने किया कटाक्ष

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यसभा के लिये प्रदेश के किसी भी कांग्रेसी को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर इसे छत्तीसगढ़ के लोगो के साथ बड़ा छलावा व धोखा बताया है उन्होंने कहा क्या इस पूरे प्रदेश में कांग्रेस का एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं है जिसे राज्यसभा के लिये उम्मीदवार बनाया जा सके।एक बार फिर से कांग्रेस ने राज्य से बाहर का उम्मीदवार दिया है।यह छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोग्य घोषित करने जैसा ही है।कांग्रेस ने पूर्व में भी मोहसिना किदवई और फिर टी.एस. तुलसी तो एक बार अब फिर दोनों प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के बाहर से बनाए हैं।इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रतिनिधित्व देना ही नहीं चाहती है।

पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कांग्रेस पर करारा प्रहार: CM विष्णुदेव बोले : "नक्सलियों के खात्मे के लिए पहले कांग्रेस का खात्मा जरूरी और इसकी शुरुआत बस्तर की जनता 19 अप्रैल को कर रही"

 

राज्यसभा सदस्य चुनाव का क्या है फॉर्मूला

नियम के अनुसार रिक्त सीटों की संख्या में एक जोड़कर विधायकों की संख्या से विभाजन किया जाता है । आए नतीजों में फिर एक जोड़कर न्यूनतम वोटरों की संख्या तक की जाती है । इसे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीट के हिसाब से समझे तो 2 राज्यसभा सीट में 1 जोड़ने पर 3 संख्या प्राप्त होती है । अब विधायकों की कुल संख्या यानी 90 में 3 से भाग देने पर भागफल 30 आएगा । इसमें फिर 1 जोड़ने पर 31 होगा यानी प्रत्याशी को जीत के लिए कम से कम 31 विधायकों का समर्थन चाहिए ।

Share