प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 06 फरवरी 2023
छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की मांग को लेकर आज से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं । परीक्षा के समय सहायक शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था लड़खड़ा गई है और हो सकता है कि इसका असर आने वाले परीक्षा में भी देखने को मिले ।
हालांकि, कल शाम डीपीआई ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के नेताओं को चर्चा के लिए बुलाया था, मगर वो आश्वासनों तक सीमित रही। जाहिर है, सहायक शिक्षक फेडरेशन इस बार आश्वासनों से हड़ताल वापिस लेने के मूड में नहीं है। इसीलिए, वार्ता बेनतीजा रही। शिक्षक नेताओं ने देर रात हड़ताल पर कायम रहने का ऐलान कर दिया। इसका असर आज प्रायमरी स्कूलों में देखा जा रहा है। कई स्कूलों में सुबह से ताला नहीं खुला। बच्चे ताला बंद देख स्कूलों से वापिस जा रहे हैं। शिक्षक फेडरेशन के नेताओं का कहना है, सरकार ने पिछले हड़ताल के समय वेतन विसंगति को दूर करने का भरोसा दिया था। मगर आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई।