पुलिस की त्वरित कार्रवाई : 16 साल की नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, 24 घंटे के भीतर कार्रवाई कर जेल भेजा

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रसेनजीत साहा
पखांजूर, 07 फरवरी 2023

कांकेर जिले के पखांजूर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । दरअसल, 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को कोई व्यक्ति बहला – फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले गया है था । यह रिपोर्ट बड़गांव थाने मे बीते दिन 06/02/2023 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। थाना बड़गांव मे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस शिकायत पर अपराध धारा थाना बड़गांव में अप० क० 04/2023 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर एवं रविकुमार कुजुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर को अवगत कराया गया। उच्चधिकारीयों के पर्यवेक्षण में थाना बड़गांव में टीम गठित कर गुम बालिका की खोज-बीन की गई। बड़गांव पुलिस की सकारात्मक व त्वरित कार्यवाही का नतीजा रहा कि सरहदी थाना क्षेत्र मानपुर के अन्दरूनी ग्राम कोरेचादोड़दे से बालिका को बरामद किया गया।

बालिका को बरामत कर थाने मे लाया गया और पीड़िता से घटने कि पूरी जानकारी लेकर बयान लिया गया। पीड़िता के बयानानुसार आरोपी युवक मनेश उसेण्डी पिता मनकेर गोंड़ उम्र 19 वर्ष साकिन कोरेचादोड़दे के द्वारा पीड़िता को बहला-फुसलाकर बजाज सीटी – 100 मोटर सायकल मे भगा ले जाकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी का अपराध पाये जाने पर प्रकरण में धारा 366, 376, 376 (2) (ढ) भादवि0 4.6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर विवेचना कम में आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मनेशकुमार उसेण्डी पिता मनकेर जाति गोंड़ उम्र 19 वर्ष साकिन को 24 घंटे के भीतर बड़गांव पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.02.2023 को विधिवत गिरप्तार कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और उसके बाद आरोपी को जिला जेल कांकेर भेजा गया है।

 

 

 

पढ़ें   छत्तीसगढ़ राज्य की आई.पी.एल. सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : पुणे (महाराष्ट्र) में बैठकर रेड्डी 67, महादेव पैनल 149 एवं लेजर 10 आई.डी. पैनल से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में कर रहे थे सट्टा का संचालन, 26 सटोरिये गिरफ्तार

इस त्वरित कार्यवाही मे पुलिस की जो टीम गठित की गयी उस गठित टीम में निरीक्षक अमित पदमशाली थाना प्रभारी, राजकुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक बीरबल नेताम, आरक्षक दीनानाथ गौर, नन्दु मण्डावी, सगउ उईके,विरेन्द्र जुर्री, टोमन साहू, चैनसिंह शोरी थाना बड़गांव, महिला आरक्षक अगेसिया कोड़ोपी थाना पखांजूर के द्वारा अथक प्रयास कर बालिका को बरामद करने एवं आरोपी युवक को गिरप्तार करने में अहम योगदान रहा ।

Share