प्रसेनजीत साहा
पखांजूर, 08 फरवरी 2023
कांकेर जिले के पखांजूर में शासकीय ब्लड बैंक खोलने की स्वीकृति प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा गया है । दरअसल, कांकेर जिला के अन्तर्गत आने वाले कोयलीबेड़ा की जनसंख्या 2.5 लाख है, यहां स्वास्थ्य सुविधाओ की बहुत कमी है । जिसके चलते यहाँ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए रायपुर एवं धमतरी जाना पड़ता है, खासकर खुन चढ़ाने की व्यवस्था नहीं होने से बड़े शहरों की तरफ जाना पड़ता है ।
आपको बता दें की कोयलीबेड़ा ब्लॉक बहुत अंदुरुनी क्षेत्र में होने से रायपुर एवं धमतरी जैसे शहरों में मरीजों की जाते-जाते हालत बहुत ही गंभीर हो जाती है और अत्यधिक पैसा भी खर्चा होता है। लोगों ने मांग की है की पखांजूर क्षेत्र में एक शासकीय ब्लड बैंक निर्माण की घोषण किया जाये । युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि 15 दिन के भीतर कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर हमारे द्वारा पखांजूर सिविल अस्पताल के सामने अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर बैठा जाएगा ।