CG में बजट सत्र में लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून VIDEO : CM भूपेश बघेल ने बजट सत्र में लागू करने का दिलाया भरोसा, CM बोले : “कमेटी की फाइनल रिपोर्ट शासन तक पहुंच गई, विधानसभा में रखेंगे”

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 फरवरी 2023

छत्तीसगढ़ में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने वाला है । दरअसल, कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में कहा था कि सरकार बनने के बाद पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा । ऐसे में पत्रकार लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग सरकार से कर रहे थे । आज मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे और अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले अंतिम बजट सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को सरकार लागू करने जा रही है ।

 

 

 

https://fb.watch/iCjw46a4pM/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है,  ऐसे में विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून बिल को लाया जाएगा ।

बनाई गई थी कमेटी

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के लिए माह मार्च 2019 में उच्चतम न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता में वरिष्ठ कानूनविद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों की एक समिति का गठन किया था। समिति ने अनेक दौर की चर्चा पश्चात् प्रस्तावित पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रारूप तैयार कर माह नवम्बर 2019 में प्रदेश के अनेक जिलों में भ्रमण कर सुझाव प्राप्त किए और संशोधित प्रारूप तैयार किया। कोरोना संकट को देखते हुए संशोधित प्रारूप पर माह अक्टूबर 2020 में ऑनलाईन सुझाव प्राप्त कर प्रस्तावित छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून को अंतिम रूप दिया गया।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विष्णु भैया संग तीजा-पोरा कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कहा - तीजा तिहार से पहले महतारी वंदन योजना की 7वीं किश्त आने से महिलाओं के चेहरे में आयी मुस्कान