CGPSC Pre EXAM 2023 : परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर पूर्व IAS और बीजेपी नेता ओ पी चौधरी ने उठाए सवाल, बोले : “गावों के बच्चों के साथ अन्याय हुआ”

Education Exclusive Latest Vacancy छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 फरवरी 2023

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े परीक्षा सीजीपीएससी प्री एग्जाम 2023 में पूछे गए प्रश्नों को लेकर बीजेपी ने सरकार से सवाल किया है । बीजेपी नेता और पूर्व आईएएस अफसर रहे ओपी चौधरी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया । कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर, अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की ,यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके।

 

 

https://fb.watch/iFGpruAEUv/?mibextid=NnVzG8

ओ पी चौधरी ने कहा की हमारे छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार, स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है। यह गाँव-गाँव से आये बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सबसे बड़ा अन्याय है।

Share
पढ़ें   राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न : 55 शिक्षक हुए सम्मनित, राज्यपाल एवं CM विष्णुदेव साय ने दी बधाई...